बेंगलुरु से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल बैंगलुरू के ट्रैफिक से परेशान होकर एक युवक ने आपबीती बताई है. उसने ट्वीटर पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की है. अर्पित अरोड़ा नाम के व्यक्ति ने बताया कि वह ट्रैफिक जाम में फंसा हुआ था तभी उसे भूख लगी. अर्पित करीब वह करीब 2 घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे.
10 मिनट मिनट में खाना डिलीवर
भूख लगने के कारण के उसने ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने का फैसला किया, लेकिन उन्हें आश्चर्य हुआ कि ट्रैफिक के बावजूद खाना सिर्फ़ 10 मिनट में डिलीवर हो गया. अर्पित अरोड़ा ने 5 नवंबर को ये पोस्ट एक्स पर शेयर की है. उन्होंने ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि ' बेंगलुरु का सबसे बेहतरीन पल वह होता है जब आप लगभग दो घंटे तक ट्रैफिक में फंसे रहते हैं, इसलिए आप अपनी कार से डिनर ऑर्डर करते हैं और यह 10 मिनट में डिलीवर हो जाता है (खाना खत्म लेकिन ये ट्रैफिक नहीं).'
ये भी पढ़ें- Viral: सामान खरीदने के बाद यात्री ने की ऐसी हरकत, Video देख फूटा लोगों का गुस्सा
Peak Bengaluru moment is when you are stuck in traffic for almost two hours so you order dinner from your car and it gets DELIVERED IN 10 MINUTES(khana khatam lekin ye traffic nahi) pic.twitter.com/zyvzHl7pNK
— Arpit Arora (@speakingofarpit) November 5, 2024
इन तस्वीरों में अरोड़ा की गाड़ी भारी ट्रैफिक में फंसी हुई नजर आ रही है. दूसरी तस्वीर में स्विगी डिलीवरी बॉय ऑर्डर लेकर आता हुआ दिखाई दे रहा है. सीरीज की तीसरी और आखिरी तस्वीर में बर्गर दिखाया गया है. इस पोस्ट को करीब 65,000 बार देखा गया और इस पर कई कमेंट किए गए. एक यूजर ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी की, '10 मिनट में खाना भी डिलीवर हो गया. इतने जल्दी तो क्रश का रिप्लाई भी नहीं आता.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
'खाना खत्म लेकिन ट्रैफिक जाम नहीं', सोशल मीडिया पर युवक ने शेयर किया मजेदार किस्सा