डीएनए हिंदी: कुत्तों को पालने का शौक तो आज के वक्त में सभी को होता है. यह कहा भी जाता है कि इंसान दगा दे देता है लेकिन पाला हुआ कुत्ता कभी धोखा नहीं देता है. दुनिया में अलग-अलग नस्ल के कुत्ते आते हैं. इन्हें लोग खरीदते भी है लेकिन आम तौर पर कुत्तों की कीमत बहुत ज्यादा भी नहीं होती है लेकिए एक शख्स ने एक खास नस्ल का कुत्ता खरीदने के लिए 20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं जो किए एक दिलचस्प बात है.
एक रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु के एक व्यक्ति ने हाल में ही में हैदराबाद से एक 20 करोड़ रुपये का महंगी नस्ल वाला कुत्ता खरीदा है. बता दें कि इस शख्स को महंगी नस्ल के कुत्ते खरीदने का एक अलग ही शौक है. इस शख्स का नाम सतीश है, जो इंडियन डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष भी हैं और बेंगलुरु में एक केनेल का मालिक हैं.
High Heels में गोली की तरह 100 मीटर दौड़ी ये महिला, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो
बेंगलुरु मिरर की रिपोर्ट में बताया गया कि सतीश के केनेल के नाम पर कोकेशियान शेफर्ड का नाम "कैडबॉम हैदर " रखा गया है. हैदर 1.5 साल का है. उसने हाल ही में एक त्रिवेंद्रम केनेल क्लब प्रोग्राम और एक दूसरे डॉग शो में हिस्सा लिया था. खास बात ये है कि उसने सर्वश्रेष्ठ कुत्ते की नस्ल के लिए 32 पदक जीते है.
इस कुत्ते के मालिक ने बताया है कि हैदर आकार में बहुत बड़ा है और बेहद दोस्ताना है. वर्तमान में, वह मेरे घर पर ही रह रहा है. इस शख्स को महंगी और दुर्लभ नस्ल के कुत्ते खरीदने के लिए ही जाना जाता है. बता दें कि 2016 में सतीश भारत के पहले व्यक्ति बन थे, जिनके पास दो कोरियाई मास्टिफ थे. उनमें से हर एक की कीमत 1 करोड़ रुपए थे. उन्होंने इन कुत्तों को चीन से मंगाया था.
Harley Davidson पर दूध बेचता है ये लड़का, लोग बोले 'भा गया दूधवाले का रौब'
खासियतों की बात करें तो यह 20 करोड़ की दुर्लभ नस्ल वाला कुत्ता स्वभाव से निडर, निर्भीक और दयालु माने जाने वाली कोकेशियान शेफर्ड गार्जियन ब्रीड है, जो खासतौर से जॉर्जिया, अर्मेनिया अजरबैजान, ओसेटिया, दागेस्तान और रूस के कुछ हिस्सों में पाए जाते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
20 Crore Dog: इस शख्स ने खरीदा 20 करोड़ का कुत्ता, खासियतें जानकर रह जाएंगे दंग