आज कल लोगों के शौक कुछ भी हो सकते हैं और लोग अपने शौक पूरा करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है जिसमें एक शख्स ने इनता मंहगा कुत्ता खरीदा है कि इतने में तो लोग एक लग्जरी गाड़ी खरीद लेते. बेंगलुरू के इस युवक दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता खरीदकर लोगों के होश उड़ा दिए हैं. इस कुत्ते की कीमत 5.7 मिलियन डॉलर यानी (लगभग 50 करोड़ रुपये) है.
लगभग 50 करोड़ में खरीदा कुत्ता
इस कुत्ते के मालिक एस सतीश मशहूर डॉग ब्रीडर हैं और महंगी नस्ल के कुत्तों के मालिक के तौर पर जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने कैडाबॉम्ब ओकामी नामक एक दुर्लभ "वुल्फडॉग" को भारी भरकम कीमत में खरीदा है. यह अनोखा कुत्ता एक भेड़िया और और कोकेशियान शेफर्ड के बीच का क्रॉस ब्रीड है. इस कुत्ते के बारे में कहा जाता है कि ये अपनी तरह का सबसे अनोखा और पहला कुत्ता हैं. एस सतीश के बारें में कहा जाता है कि इन्हें अलग-अलग नस्ल के कुत्ते पालने का बहुत शौक हैं.
कुत्तों से कमाते हैं करोड़ों रुपये
आउटलेट की रिपोर्ट के अनुसार सतीश के पास करीब 150 तरह की नस्लों के कुत्ते हैं. द सन के मुताबिक सतीश कहते हैं कि "मैंने इस कुत्ते को खरीदने पर 50 मिलियन रुपये खर्च किए क्योंकि मुझे कुत्तों का शौक है और मैं अनोखे कुत्तों को पालना और उन्हें भारत में पेश करना चाहता हूं." फरवरी में इस आलीशान कुत्ते को भारतीय डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सतीश को बेचा गया था. उन्होंने बताया कि वो इस कुत्तो को दिखाकर पैसे भी कमाते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

bengaluru dog
दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता, कीमत जानकर कहेंगे- इतने में तो पूरा चिड़ियाघर खरीद लें