Viral Video: बेंगलुरु से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. ये मामला एक महिला से संबंधित है. ये महिला एक हाथ से कार चला रही है, वहीं दूसरे हाथ से लैपटॉप चलाते हुए ऑफिस के कार्य को निपटा रही है. महिला की इस कारस्तानी को सड़क पर चल रहे दूसरे शख्स ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद इसे सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया पर जाते ही ये वीडियो तेजी के साथ वायरल होने लगा. यूजर्स की ओर से महिला के ऊपर कई सवाल उठाए गए. ट्रैफिक नियम के हवाले से कई बातें कही गईं. पुलिस की ओर से मामले को संज्ञान में लिया गया है. साथ ही पुलिस के द्वारा महिला पर 1000 रुपये का फाइन ठोका गया है.

क्या है पूरा मामला?
ये मामला बेंगलुरु का है. महिला की तरफ से अलग ही तरह से गाड़ी को ड्राइव किया जा रहा था. उसी सड़क पर साथ चल रहे शख्स ने उसकी कार के नंबर प्लेट को रिकॉर्ड करते हुए एक वीडियो शूट कर लिया था. वीडियो जब सोशल मीडिया पुर बड़े पैमाने के साथ वायरल होने लगा फिर पुलिस ने मामले को सज्ञान में लेते हुए, पुलिस की ओर से महिला के विरूद्ध नोटिस निकाला गया. महिला से जब पुलिस ने इस संदर्भ में सवाल किया तो महिला ने हैरान करने वाला जवाब पेश किया. वो कहने लगी कि उसको उस समय लॉग-इन बेहद आवश्यक हो गया था. आगे महिला की ओर से बताया गया कि वो बीटीएम लेआउट में मौजूद एक कंपनी में कार्यरत है. वो कहीं बाहर निकली हुई थी, और घर की ओर वापस जा रही थी. तभी उसका लॉग-इन करने का टाइम हो चला थी. इस वजह से उसने अपना लैपटैप को खोला और उसमें लॉग-इन करने लगी. 

पुलिस ने महिला को दी नसीहत
महिला ने बताया कि वो लंबे जाम में फंसे होने की वजह से समय पर घर नहीं पहुंच सकी थी. पुलिस उपायुक्त सिरिगौरी डीआर की ओर से से इस मामले को लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट डाली गई. इस पोस्ट में लिखा गया था कि 'गाड़ी चलाते हुए नहीं घर पर रहकर ऑफिस का काम कीजिए.' इस मामले को लेकर सोशल मीडिया मंचों पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bengaluru a woman was completing office work with laptop while driving car video went viral
Short Title
Viral: कार चलाते हुए लैपटॉप से ऑफिस का काम कर रही थी महिला, रोकने पर पुलिस को दि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral: कार चलाते हुए लैपटॉप से ऑफिस का काम कर रही थी महिला, रोकने पर पुलिस को दिया हैरान करने वाला जवाब, देखें Video

Word Count
418
Author Type
Author