सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की अपनी शादी को लेकर बेहद परेशान नजर आ रही है. वीडियो में एक खूबसूरत लड़री बड़े प्यार से लोगों से पूछती है कि मेरी शादी कब होगी. इस पर लड़के तरह-तरह के कामेंट्स कर रहे हैं. साथ ही कई लड़के तो बारात लेकर आने को तैयार हो गए हैं.
वायरल वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में लड़की कहती है,'गाइज दुर्गापूजा बीत गया, दिवाली बीत गया और छठ भी बीत गया लेकिन मेरी शादी कब होगी?' लड़की का वीडियो वायरल होते ही लड़कों का दिल पिघल गया और उससे शादी करने के लिए लड़कों की लाइ लग गई. लोग वीडियो पर कमेंट कर उसे शादी के लिए प्रपोजल भी भेजने लगे और कहने लगे कि वे उससे शादी करने के लिए तैयार हैं. लड़के तो इतने उत्साहित हो गए कि वो बारात लेकर आने को तैयार हो गए.
ये भी पढ़ें-Viral Video: पैसे न होने पर फ्री में देता था सब्जी, 14 साल बाद DSP बन मिलने पहुंचा शख्स, वीडियो ने जीता दिल
यूजर्स ने किया कमेंट
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - Guys तुम लोगों की भाभी मिल गई. दूसरे ने लिखा - ससुर जी बारात लेकर निकलूं क्या फटाफट से. तीसरे ने लिखा - मुझसे अब इसका दुख नहीं देखा जा रहा. एक यूजर ने लिखा - इतनी खूबसूरत लड़की पर इतना बड़ा दुख, लाओ, जहर ही पिला दो मुझे. हालांकि, वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: 'शादी कब होगी Guys', खूबसूरत लड़की के इस वीडियो पर लड़के हार बैठे दिल, बारात लाने को हुए तैयार