डीएनए हिंदी: Bear Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के कई फनी और दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक भालू स्टोर में घुसकर स्नैक्स और कैंडी खाता दिख रहा है. स्टोर में घुसकर दावत करते इस भूखे भालू का वीडियो कैलिफोर्निया के ओलंपिक वैली का है, जहां पर यह भालू एक 7-इलेवन स्टोर में रखी कैंडी और स्नैक्स को उठाकर खा रहा है. रात को स्टोर में इस भालू को वहां पर काम कर रहे कैशियर ने देखा. भालू उससे कुछ दूरी पर ही था स्टोर में भालू को देख कर कैशियर की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई.
स्टोर के कैशियर क्रिस्टोफर किंसन ने बताया कि वह स्टोर के अंदर इस विशालकाय भालू को देखकर हैरान हो गया. कैशियर ने बताया कि वीडियो में हमें जो दिखता है वह सही होता है लेकिन यह भालू वास्तव में करीब 20 से 30 गुना बड़ा था.
ये भी पढ़ें - मिट्टी के ढेर पर लोटपोट हो रहे बेबी एलीफेंट ला देंगे आपके चेहरे पर मुस्कान
यहां देखें वीडियो
'You’re a thief, man' — This brown bear helped itself to some late night treats at a 7-Eleven in Olympic Valley, CA 🐻🍫 pic.twitter.com/hcSx1XiKXw
— NowThis (@nowthisnews) September 20, 2022
कैशियर क्रिस्टोफर ने यह भी बताया कि वह भालू से ठीक-ठाक दूरी पर था. कैशियर ने बताया कि वहां से पीछे का दरवाजा भी नजदीक ही था. अगर भालू हमला करता तो वह वहां से भाग जाता लेकिन वह भालू सिर्फ कैंडी और स्नैक्स लेने आया था वह अंदर आया और कैंडी लेकर चला गया. जब उसका मन नहीं भरा तो वह दोबारा आया और कैंडी स्नैक्स लेकर चला गया.
ये भी पढ़ें - हवा में लटके पुतले को देख कांप गई रूह, वीडियो हुआ वायरल
भालू का यह वायरल वीडियो ट्विटर पर nowthisnews नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक 1 लाख 27 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वहीं इस वीडियो को लोग शेयर भी करते नजर आ रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Bear Viral Video : भालू का वायरल वीडियो
भालू को लगी थी भूख, कैंडी और स्नैक्स लेने पहुंचा सुपरमार्केट, वीडियो हुआ वायरल