डीएनए हिंदी: जंगल में रहने वाले जानवरों के बीच भी कई बार आपसी सहभागिता और समझदारी दिख जाती है. आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने एक्स पर ऐसा ही एक वीडियो बाघ और भालू का शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है और लोग इस पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. इस वीडियो के दौरान बैकग्राउंड में मौजूद वन विभाग के स्टाफ पर्यटकों से शांत रहने के लिए भी कहते हैं ताकि बाघ या भालू में से कोई भी उत्तेजित न हो. हालांकि, वीडियो देखकर आपको यह तो समझ में आएगा कि इस घटना ने न तो बाघ को और न ही भालू को उत्तेजित किया. 

आईएफएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो 
आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सफारी में बैठे कुछ लोग चाहते थे कि यहां कुछ जोरदार घमासान जैसा हो जाएगा. हालांकि, यह एक समझदारी भरी चर्चा रही है. दोनों ने एक-दूसरे के भावों को समझने की कोशिश की और ऐसा लग रहा है कि एक दोस्ताना समझौता भी बन गया और भालू ने बात को समझ लिया. वीडियो में दिख रहा है कि बाघ अचानक से बैठ जाता है जिसके बाद भालू अपनी जगह पर खड़ा रहता है और दो पैरों पर भी खड़ा होकर दिखाता है. 

यह भी पढ़ें: ताजमहल बनवाने वाले मुगल बादशाह ने की थी अपनी ही बेटी से शादी?

हालांकि बाघ की ओर से इसके बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आती है और न ही आक्रमण या झपट्टा मारने जैसा कोई संकेत दिया जाता है. इस दौरान सफारी में बैठे पर्यटकों से ड्यूटी पर मौजूद अभयारण्य के स्टाफ बार-बार शांत रहने के लिए कहते हैं. हालांकि कुछ सेकंड में सब ठीक हो जाता है और दोनों जानवर अपने रास्ते चले जाते हैं. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि जंगल का कानून कैसे चलता है और हमें कैसा व्यवहार करना चाहिए, यह इस घटना से बखूबी समझ आता है.  

यह भी पढ़ें: '52 गज का दामन, ' गाने पर अंग्रेज ने लगाए गजब के ठुमके, Viral Video देख करेंगे तारीफ

सोशल मीडिया यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट 
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए हैं. कुछ लोगों ने सफारी में मौजूद लोगों के जोर-जोर से बात करने और वीडियो बनाने की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि यही लोग जानवर हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि पता नहीं क्या हुआ था लेकिन यहां पर तो बाघ ही डरा हुआ सा दिख रहा है. एक यूजर ने लिखा कि भालू शायद मजे करने के मूड में था और वह बाघ की ही नकल करने लगा. बाघ को बैठे देखकर कुछ देर बाद भालू चला जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bear follows tiger than turn and sit bear stands on its hind legs see what happened after that
Short Title
Video: बाघ के पीछे था भालू, फिर अचानक जो हुआ उसे देख यकीन नहीं होगा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tiger And Bear Video
Caption

Tiger And Bear Video

Date updated
Date published
Home Title

Video: बाघ के पीछे था भालू, फिर अचानक जो हुआ उसे देख यकीन नहीं होगा

 

Word Count
514