डीएनए हिंदी: अब हम आपको एक बहुत ही साहसी कार्य दिखाने जा रहे हैं. साहसी इसलिए क्योंकि गाने की A B C D ना जानते हुए भी सामने वाले ने यूं सुर लगाए कि बस पूछिए मत. यह कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेशी स्टार हीरो अलोम हैं. अलोम ने बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की फिल्म 'काइट्स' एक गाना गाया. इसी गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसकी वजह अलोम के सुर नहीं बल्कि उनका बेसुरा अंदाज है.
अलोम ने 'दिल क्यों मेरा शोर करे' गाना गाया और सुनकर आपको अच्छा लगे न लगे पर हंसी जरूर आएगी. सोशल मीडिया यूजर्स इसे देखकर खूब खुश हो रहे हैं और मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. नील ने लिखा, प्लीज दोस्तों ऋतिक रोशन के लिए दुआ करो, इस गाने को सुनने के बाद वह आईसीयू में भर्ती हैं. मुमताज ने लिखा, कॉन्फिडेंस लेवल बहुत हाई है. नैना रहमान ने लिखा, चुप.
यह भी पढ़ें: Video: पत्रकार बन बच्चे ने खोली सरकारी स्कूल की पोल, लोग बोले-अब यही करना पड़ेगा
अब सोशल मीडिया यूजर्स का जब ये हाल है तो सोचिए ऋतिक जब इसे सुनेंगे तो क्या हाल होगा. यकीनन वह समझ नहीं पाएंगे कि कैसे रिएक्ट करूं. हो सकता है कि इस वीडियो की वजह से अलोम को बॉलीवुड में थोड़ा काम ही मिल जाए. भई रानू मंडल को भी तो एक वायरल वीडियो के जरिए ही अप्रोच किया गया था.
यह भी पढ़ें: OMG! तीन हाथों वाला आदमी...देखकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

यह वीडियो देख भड़क सकते हैं Hrithik Roshan, उनकी चीज के साथ हुआ ऐसा खिलवाड़