डीएनए हिंदी: श्रीलंका के बाद अब भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश आर्थिक संकट में है. इस बीच बांग्लादेश की सरकार ने रातों-रात फ्यूल के दाम में इतना बड़ा इजाफा कि लोग देर रात ही गाड़ियां लेकर पेट्रोल पंप पहुंच गए. वहां इतनी भीड़ लग गई जैसे कि पेट्रोल और गैस मुफ्त में बंट रहा हो. बता दें कि फ्यूल के दाम एक साथ करीब 52% तक बढ़ा दिए हैं. नए रेट 6 अगस्त से लागू होने थे लेकिन रेट बढ़ने की खबर सुनते ही लोग अपनी गाड़ियों के टैंक फुल करवाने के लिए पेट्रोल पंप पहुंच गए. देखते ही देखते अलग-अलग जगहों पर भारी भीड़ जमनी शुरू हो गई. इसी भीड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दूर-दूर तक सड़कों पर जाम लगा दिखाई दे रहा है. जहां नजर दौड़ाओ सिर्फ गाड़ियां ही नजर आ रही थीं. इस भीड़ से परेशान होकर कई पेट्रोल पंप और गैस स्टेशन मालिकों ने रात के लिए काम रोक दिया. 

यह भी पढ़ें: Funny Video: मुंह में दबाते हैं गुटखा तो जरा संभलके, कहीं जुबां की जगह मोबाइल न हो जाए केसरी

कीमतों में आए 52% के उछाल के बाद पेट्रोल का रेट 89 टका से 130 टका हो गया है और ऑक्टेल गैस की कीमत 95 टका से बढ़कर 135 टका हो गई है. बढ़े हुए दाम की वजह रूस-यूक्रेन वार को भी बताया जा रहा है. रूस बड़े लेवल पर तेल और गैस सप्लाई करता है जिसमें आई कमी के कारण कीमतों ने छलांग लगाई है. पेट्रोल सप्लाई करने वाली कंपनियों ने बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन को कम रेट पर फ्यूल बेचकर करीब 8,041.51 करोड़ का नुकसान उठाया. इसी घाटे की भरपाई के लिए दाम में एक साथ 52% की बढ़ोतरी की गई. स्थानीय मीडिया के मुताबिक साल 1971 में आजादी मिलने के बाद बांग्लादेश में पहली बार तेल और गैस की कीमतों में इतनी बढ़त देखने को मिली.

 

यह भी पढ़ें: Viral Video: मालिक को व्हीलचेयर पर घुमाता है कुत्ता, यूं रखता है हर चीज का ख्याल 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bangladesh petrol price increased by 52 percent huge crowd gathered at petrol pump and gas station
Short Title
Bangladesh:रातों-रात 52% बढ़ा दिए पेट्रोल और गैस के दाम, पेट्रोल पंप पर लगी भीड़
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bangladesh Petrol Price
Date updated
Date published
Home Title

रातों-रात 52% बढ़ा दिए पेट्रोल और गैस के दाम, पेट्रोल पंप पर लगी भीड़, बांग्लादेश की तस्वीरें वायरल