डीएनए हिंदी: आपने लोगों को ऑफिस जाने के लिए कई तरह के ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते देखा होगा लेकिन बेंगलुरु में लोग काम पर जाने के लिए JCB का इस्तेमाल कर रहे हैं. दरअसल यहां भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात हो गए हैं और कई जगहों पर पानी भर गया है. इस वजह से लोगों को घरों से बाहर निकलने, काम पर जाने में बड़ी मुसीबत हो रही है. बाढ़ के पानी से बचकर निकलने के लिए यहां पर कई लोगों ने JCB का इस्तेमाल किया. JCB पर सवार होकर अपनी मंजिल तक पहुंचने वाले लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बेंगलुरु में पिछले कई दिनों से लोग बारिश की वजह से परेशान हैं और आने-जाने के लिए बड़े वाहनों जैसे ट्रैक्टर, क्रेन और बुलडोजर का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसकी कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं. इन सब में से एक वीडियो इतना हैरान करने वाला है कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक JCB पर कई सारे लोग जाते दिख रहे हैं जिनमें से सभी ने बैग ले रखा है. JCB पर दो लोग ड्राइवर के पास खड़े हैं और बाकि कुछ लोग JCB के खोदने वाले ब्लैड पर खड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें: इस देश में बैन है कुत्ता-बिल्ली पालना, रूल तोड़ने पर हो जाती है जेल
वायरल वीडियो को आकाश बनर्जी ने शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक करीब 299 हजार लोग देख चुके हैं और 27 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. अंकुर ने लिखा JCB का सही इस्तेमाल. राहुल ने लिखा, मेरा देश बदल रहा है.
यह भी पढ़ें: IAS Interview Question: एक मच्छर कितने फीट तक उड़ सकता है? जवाब जानकर हैरान रह जाएंगे आप
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Bangalore Rains: JCB पर सवार होकर ऑफिस जा रहे हैं लोग, वीडियो इंटरनेट पर वायरल