डीएनए हिंदी: बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है. सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला का वीडियो इसे गाते हुए जमकर वायरल हो रहा है. मोहम्मद रफी की आवाज में गाया गया यह गाना, अलग-अलग वक्त में लोग गाते रहे हैं लेकिन इस महिला की आवाज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
इस वीडियो को 'Vivek Raj Singh IPS Fans' नाम के एक फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में दिल वाली इमोजी के साथ सिर्फ गजब लिखा है. 'बहारों फूल बरसाओ' गाना साल 1966 में आई फिल्म 'सूरज' मूवी का है. राजेंद्र कुमार और वैजंती माला प फिल्माया गया यह गाना बेहद खूबसूरत है.
इसे भी पढ़ें- 90 पर्सेंट से कम थे नंबर, मकान मालिक ने कमरा देने से किया इनकार, सोशल मीडिया रह गया हैरान
बेहद कड़ी धूप में एक दादी खेत में काम कर रही हैं. तभी किसी ने उनका गाना रिकॉर्ड किया है. इस गाने को 40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोग दादी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
यह भी पढ़ें- फिर लौटी 'रोमांस' वाली स्कूटी, अब यहां दिखी बॉयफ्रेंड से लिपटकर Kiss करती गर्लफ्रेंड, Video वायरल
क्या कह रहे हैं लोग?
सोशल मीडिया पर लोग महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि यह महिला शारदा सिन्हा को टक्कर दे रही है तो कुछ लोग कह रहे हैं कि लता मंगेशकर की तरह महिला गाना गा रही है. कुछ लोग कह रहे हैं कि ऐसा स्वर किसी-किसी को मिलता है. लोगों को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
खेत में काम कर रही दादी ने गाया 'बहारों फूल बरसाओ', VIDEO पर फिदा हुए लोग