डीएनए हिंदी: ब्रिटेन के वेल्स से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां महज 4 महीने की प्रेग्नेंसी में एक महिला ने बच्ची का जन्म दिया है. नन्हीं जान का वजन 328 ग्राम है. बच्ची का वजन देखकर डॉक्टर भी हैरान हैं. क्योंकि मासूम का जन्म तय समय से करीब 5 पहले हो गया, जो एक तरह से कुदरत का करिश्मा है. बच्ची को फिलहाल अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 हफ्तों की प्रेग्नेंट महिला को अचानक ज्यादा दर्द हुआ था. परिजनों ने उसे तुरंत ग्रेंज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने कहा कि बच्चा नीचे खिसक गया है और उसका बचना मुश्किल है. डॉक्टरों ने महिला की डिलीवरी की तो बच्ची की धड़कनें नॉर्मल चल रही थीं. उसे तुरंत आईसीयू में ले जाया गया. जन्म के दौरान बच्ची का जन्म 328 ग्राम था.
ये भी पढ़ें- बिजली-पानी कट, टैंक तैनात, गाजा को पूरी तरह तबाह करने की तैयारी में इजरायल
मां की हथेलियों के बराबर मासूम
पिता डैनियल चैंबर्स ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम रोबिन चैंबर्स रखा है. डैनियल का कहना है कि रोबिन को अभी अस्पताल में ही कुछ महीने गुजारने पड़ेंगे. हम बेटी के बहुत खुश हैं. जन्म लेने के साथ ही रोबिन को एन्यूरिन बेवन यूनिवर्सिटी हेल्थ बोर्ड की तरफ से सबसे कम समये में पैदा होने का खिताब मिला है. वह इतनी ज्यादा छोटी है कि अपनी मां की हथेलियों में लेटी नजर आती है.
डैनियल ने बताया कि उनकी पत्नी चैन्टेल चैंबर्स को 22 हफ्ते की प्रेग्ननेंसी के बाद से ही दर्द शुरू हो गए थे. लेकिन एक हफ्ता किसी तरह गुजर गया लेकिन 23वें हफ्ते के लगते ही चैन्टेल के दर्द बढ़ गया और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. डॉक्टरों ने कहा कि मात्र 23 हफ्ते यानी करीब 4 महीने में बच्चे के बचने के चांस बहुत कम हैं, लेकिन फिर भी वह कोशिश करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Baby girl born at 4 months of pregnancy
कुदरत का चमत्कार, 4 महीने की प्रेग्नेंसी में बच्ची का जन्म, वजन देख डॉक्टर भी हैरान