डीएनए हिंदी: मेक्सिको में एक बच्ची के जन्म के बाद डॉक्टर्स और उसके पैरेंट्स तब हैरान हो गए जब उन्होंने देखा कि नवजात बच्ची की एक पूंछ है. बच्ची का जन्म मेक्सिको के न्यूवो लियोन के एक अस्पताल में ऑपरेशन से हुआ था. डॉक्टर्स ने बताया कि बच्ची की पूंछ का साइज करीब 2 इंच यानी 5.7 सेंटी मीटर था. पूंछ करीब 3 से 5 मिमी मोटी थी. पूंछ मुलायम थी और इसके ऊपर बाल भी थे. हालांकि बच्ची की बाकी सभी मेडिकल रिपोर्ट्स सही थी. बच्ची को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी. 

छोटी बच्ची की इस पूंछ को एक सर्जरी के बाद हटा दिया गया है. सर्जरी बच्ची के जन्म के दो महीने बाद की गई. इससे पहले उसके सारे मेडिकल टेस्ट किए गए थे. बच्ची के सही वजन और सर्जरी के लिए फिट होने के बाद ही ऑपरेशन किया गया. डॉक्टर्स ने सर्जरी से पहले इस बच्ची के एमआरआई स्कैन और बाकि बहुत से टेस्ट किए. मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार इस बेबी गर्ल को कोई भी मेडिकल प्रॉब्लम नहीं थी. इसकी सारी रिपोर्ट्स नॉर्मल थीं. बता दें कि बच्ची की मां को प्रेग्नेंसी के समय पर भी कोई दिक्कत नहीं थी. उनका एक बेटा भी है जो बिल्कुल स्वस्थ है. 

यह भी पढ़ें: 27 साल पुरानी चिमनी हुई जमींदोज, नोएडा ट्विन टावर गिराने वाली कंपनी ने 5 सेकेंड में किया धराशायी

बच्चों का पूंछ के साथ जन्म होना बहुत ही कम मामलों में देखने को मिलता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 2017 तक इस तरह के सिर्फ 195 मामले ही सामने आए थे. हाल ही में साल 2021 में ब्राजील में एक बच्चे का जन्म हुआ था. इसका जन्म जनवरी में हुआ था. बच्चे की पूंछ की लम्बाई करीब 12 सेंटीमीटर थी. पूंछ को डॉक्टर्स ने एक सर्जरी की मदद से अलग कर दिया था. 

यह भी पढ़ें: पुलिसवाले ने बेरहमी से दिया धक्का, जमीन पर पड़ी चीखती-बिलखती महिला का वीडियो वायरल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
baby girl born with 2 inch tail in Mexico viral news
Short Title
Viral News: पैदा हुई पूंछ वाली बच्ची, 2 इंच लंबी पूंछ देखकर डॉक्टर्स हैरान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
true tail news
Date updated
Date published
Home Title

Viral News: पैदा हुई पूंछ वाली बच्ची, 2 इंच लंबी पूंछ देखकर डॉक्टर्स हैरान