डीएनए हिंदी: आपने इंटरनेट पर चिड़िया के बच्चों को अंडे से निकलते देखा होगा. मुर्गी के छोटे-छोटे बच्चों को देखा होगा. कुत्ते के पिल्ले कितने मासूम होते हैं. इन्हें देखकर अमूमन डर नहीं लगता बल्कि प्यार आता है लेकिन अब जो बच्चा हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आपको डर लग सकता है. एक तो प्रजाति ऐसी ऊपर से खतरनाक बच्चा तो ऐसे में डर नहीं लगेगा तो क्या होगा ?
वीडियो में आपको किंग कोबरा का बच्चा दिखेगा. आप देखेंगे कि अंडा फूटा हुआ है और बच्चा पूरी तरह से उससे बाहर आ चुका है. वह केवल बाहर नहीं आता पूरी फॉर्म में फन फैलाए जीभ बाहर निकालते हुए पूरे स्टाइल में बाहर निकलता है. वह इस तरह आगे-पीछे हो रहा है मानो पूरी कला आती होती तो नुकसान भी पहुंचा जाता. उसकी काली चमकदार आंखें पूरी खुली हैं और वह चौकन्ना होकर इधर-उधर देख रहा है.
The birth of a baby cobra pic.twitter.com/ao2EIZfiXO
— H0W_THlNGS_W0RK (@wowinteresting8) August 26, 2022
यह भी पढ़ें: Viral Video: खेल-खेल में दाढ़ी में लग गई आग, आग की लपटों के बीच था पूरा चेहरा
यह खतरनाक टाइप वीडियो @wowinteresting8 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया था. इसे खबर लिखे जाने तक दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे और मजेदार कमेंट भी कर रहे थे. सलेनी ने लिखा, भाईसाहब! दिखने में ये सांप कितना ज्यादा खतरनाक लग रहा है. रिंकी ने लिखा, इतना छोटा होने के बावजूद भी ये बेबी किसी अडल्ट सांप की तरह खतरनाक लग रहा है. शशांक ने लिखा, अगर इसने काट लिया ना तो हाथ पर सांप को लेना भूल जाएगा.
यह भी पढ़ें: Viral Video: क्रू मेंबर ने नहीं दी शैंपेन, बुजुर्ग महिला ने मारे थप्पड़ और सीट पर कर दी टॉयलेट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Viral Video: अंडे से निकलते ही कोबरा ने फैला दिया फन, यूं निकाली जीभ मानो डस लेगा