डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के आजमगढ में एक अजीब घटना हुई है. यहां कॉलेज के टायलेट से आए दिन टोटी चोरी हो रही थी. ऐसे में टोटी चोरी होने से बचाने के लिए टॉयलेट के पास सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया. इस बात की जानकारी जब वहां के छात्रों को हुई तो उन्होंने इस पर विरोध दर्ज कराया है. छात्रों ने इसे उनकी प्राइवेसी भंग करने का मुद्दा बताया है. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन पर सवाल खड़े किए कि आखिर मैनेजमेंट ने यह डिसीजन लिया ही क्यों.
छात्रों के इस विरोध को देखते हुए देर शाम कॉलेज प्रशासन ने अपना फैसला वापस लेते हुए कैमरा टॉयलेट से हटवा लिया है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि टोटी चोरी की घटनाओं को देखते हुए कैमरा लगाया गया था जिसे अब हटा लिया गया है. गौरतलब है कि अनुशासन बनाए रखने के लिए कॉलेज परिसर में चप्पे चप्पे पर कैमरे लगाए गए हैं.
Live News पढ़ते हुए अचानक बेहोश हो गई एंकर, पहली भी लाइव शो में खराब हो चुकी है तबीयत
कॉलेज प्रबंधन ने बताया है कि आए दिन टॉयलेट से टोटी चोरी हो जाती थी जिसके चलते यहां सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. उनका कहना है कि कि गलती से सीसीटीवी कैमरा कॉलेज के इंट्री प्वाइंट की तरफ ही घूम गया जिसे ठीक कर लिया गया है.
दिल ने दिया फिर धोखा, 'आज की रात है जिंदगी' गाने पर नाच रहे अफसर की हार्ट अटैक से मौत, देखें VIDEO
कॉलेज प्रशासन का कहना है कि पूरे महाविद्यालय में कैमरे लगाए जा रहे है. जिससे की कोई छात्र दीवारों पर कुछ न लिख सके और न ही महाविद्यालय परिसर के अंदर का कोई सामान नष्ट हो. कॉलेज की मॉनिटरिंग की जा सके. कॉलेज प्रशासन ने यह फैसला सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

CCTV Camera in College Toilet
कॉलेज से चोरी हो रही थी टोटी, टॉयलेट के बाहर ही लगा दिया CCTV कैमरा