Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार और अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति पैराग्लाइडिंग कर रहे शख्स से लाइटर मांगता हुआ नजर आता है. यह घटना इंस्टाग्राम पर लाखों लोगों का ध्यान खींच रही है.
वीडियो में क्या है खास?
वीडियो में देखा जा सकता है कि पैराग्लाइडिंग करते हुए शख्स जैसे ही थोड़ा नीचे आता है, जमीन पर खड़े एक व्यक्ति ने उससे लाइटर मांगा. हंसते हुए वह कहता है, भैया लाइटर है, लाइटर देना. पैराग्लाइडिंग कर रहा व्यक्ति अपनी पॉकेट से लाइटर निकालकर नीचे वाले व्यक्ति को दे देता है. फिर वापस उड़ते हुए चला जाता है. जाते-जाते वह कहता है, लाइटर वापस दे देना.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर z.in.morjim नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है. पोस्ट पर अब तक 2.2 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, यकीन नहीं होगा, लेकिन वह वापस आया और हमने लाइटर लौटा दिया. दूसरे ने कहा, ये सिर्फ कौशल नहीं, बल्कि दिल भी है. तीसरी टिप्पणी में लिखा है, ब्लिंकिट अब बहुत आगे बढ़ चुका है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को घेरने के लिए OIC में चली नई चाल, तालिबान के किया पलटवार, देखते रह गए शहबाज
लोग क्यों कर रहे हैं पसंद?
वीडियो में पैराग्लाइडिंग करते हुए शख्स का सहज अंदाज और जमीन पर खड़े व्यक्ति की हंसी-मजाक ने इसे बेहद मनोरंजक बना दिया है. यह वीडियो सिर्फ एक अनोखी घटना नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर हलचल मचाने वाला मजेदार कंटेंट बन गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आसमान में उड़ते हुए शख्स से पूछा 'भैया लाइटर है?', Video देख लोग बोले- उसने गिराया नहीं!