डीएनए हिंदी: भारत पे के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने मध्य प्रदेश के इंदौर की सफाई व्यवस्था को लेकर विवादित टिप्पणी की. अब इस मामले में इंदौर पुलिस ने ग्रोवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उनके द्वारा दी गई विवादित टिप्पणी को लेकर इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने प्रकरण दर्ज कराने की बात कही थी. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने इंदौर की साफ सफाई को लेकर क्या कुछ कहा था...
आईआईटी और आईआईएम जैसे उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़े अशनीर ग्रोवर ने इंदौर की स्वच्छता को लेकर विवादित बयान दिया था. अशनीर ग्रोवर जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जेआईटीओ) की इंदौर इकाई द्वारा आयोजित व्यापार अधिवेशन में शामिल होने इंदौर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि मैं तीन -चार बार से सुन रहा हूं कि इंदौर सफाई में नंबर वन है लेकिन सड़कों से रैपर उठाना सफाई नहीं होती है. मुझे तो लगता है इंदौर ने स्वच्छता सर्वे खरीदा है. उनके इस बयान पर वहां हूटिंग होने लगी तो उन्होंने आगे कहा कि में ये नहीं कह रहा हूं कि इंदौर ख़राब है लेकिन भोपाल इसके मुकाबले ज्यादा बेहतर है. ग्रोवर ने तुरंत स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि उनका मतलब सिर्फ यह था कि इंदौर में बहुत सारे निर्माण कार्य थे, और उन्होंने यह नहीं कहा कि शहर में हर तरफ गंदगी है.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन तो आंध्र प्रदेश में TDP का बंद, जानें किस बात पर हो रहा प्रदर्शन
अशनीर ग्रोवर के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
लसुडि़या पुलिस ने संजय पिता रमेश घावरी की शिकायत पर धारा 499 और 500 के तहत केस दर्ज किया. संजय ने शिकायत में कहा कि ग्रोवर ने भ्रामक टिप्पणी कर नगर निगम की छवि धूमिल की है. उनके बयान से जनभावना को ठेस पहुंची है। यह अपराध की श्रेणी में आता है. शिकायत सही पाने के बाद पुलिस ने ग्रोवर को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज कर लिया. बता दें कि वर की टिप्पणी से आहत मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने ग्रोवर के खिलाफ मानहानि का केस लगाया जाएगा और प्रकरण दर्ज कराने की बात कही थी, जिसके बाद ग्रोवर के खिलाफ केस दर्ज हो गया.
यह भी पढ़ें: हैदराबाद में बिरयानी के साथ मांग लिया रायता, होटल स्टाफ ने पीटकर मार डाला
नरोत्तम मिश्रा ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिनके दिमाग में कचरा होगा. उन्हें गंदगी दिखाई देगी ही देगी. इंदौर और इंदौरियों के सफाई कल्चर पर पूरे देश को गर्व है. इंदौर इस मामले में मील का पत्थर साबित हुआ है और इंदौरवासियों के सफाई कल्चर पर पूरे देश को गर्व है. उन्होने कहा कि इस मामले पर इंदौर मेयर ने मानहानि का केस करने की बात कही है और हम उनका पूरा सहयोग करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
भारत के सबसे साफ शहर की सफाई पर अशनीर ग्रोवर ने दिया बयान, दर्ज हुआ मानहानि का केस