डीएनए हिंदी: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद से कोहिनूर हीरा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. लोग ट्विटर पर कोहिनूर को वापस भारत लाने की मांग कर रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि औपनिवेशिक शासन के दौरान कोहिनूर के साथ-साथ अन्य देशों से कई बहुमूल्य चीजों को अपने कब्जे में ले लिया था. जिसमें से कुछ बेशकीमती चीजों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं. 

1. ग्रेट स्टार ऑफ अफ्रीका डायमंड

यह हीरा रानी की बहुत कीमती चीजों में से एक है. दुनिया के इस सबसे बड़े हीरे का वजन 530 कैरेट है. इसकी कीमत 400 मिलियन डॉलर है यानी करीब 3,186 करोड़ रुपए. अफ्रीका का यह डायमंड दक्षिण अफ्रीका में 1905 में निकला था. अफ्रीकी इतिहासकारों के अनुसार यह हीरा ब्रिटेन के राजा Edward VII को गिफ्ट नहीं किया गया था बल्कि यह चोरी हो गया था इस हीरे को ब्रिटिश शासनकाल के दौरान लूटा गया था.

Africa

2. टीपू सुल्तान की अंगूठी

टीपू सुल्तान की यह अंगूठी उनसे 1799 में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई हारने के बाद ले ली गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस अंगूठी को यूके में एक नीलामी के दौरान 1 लाख 45 हजार ब्रिटिश पाउंड यानी करीब 1 करोड़ 33 लाख रुपयों से ज्यादा में बेचा गया था.

यह भी पढ़ें: व्हीलचेयर पर खाना डिलीवर करती है ये Swiggy Girl, देखकर कस्टमर भी करते हैं सलाम

Tipu Sultan Ring

3. रोसेटा स्टोन

भारत में कोहिनूर को वापस लाने की मांग उठने के बाद Egyptian Activists रोसेटा स्टोन को वापस लाना चाहते हैं. रोसेटा स्टोन इस समय ब्रिटिश म्यूजियम में है. कई अखबारों के मुताबिक वहां के पुरातत्वविदों का कहना है कि वह रोसेटा स्टोन की चोरी को साबित कर सकते हैं. यह स्टोन 196 ईसा पूर्व का है इसे 1800 के दशक में फ्रांस के खिलाफ लड़ाई जीतने के बाद ब्रिटेन ने अपने कब्जे में ले लिया था.

Rosetta Stone

4. Elgin Marbles

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1803 में लॉर्ड एल्गिन पत्थरों को ग्रीस के प्रसिद्ध मंदिर पार्थेनन की दीवारों से हटा कर लंदन ले गए थे. ये बेशकीमती मार्बल ब्रिटिश म्यूजियम में रखे हैं. ग्रीस 1925 से इनकी मांग कर रहा है.

Elgin Marbles

 

यह भी पढ़ें: आज बेरंग हुआ Google, शोक में झुका भारत का झंडा, क्या आप जानते हैं वजह? 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Apart from Kohinoor these precious items were also taken by Britain
Short Title
Kohinoor ही नहीं इन कीमती चीजों पर भी कब्जा करके बैठा है ब्रिटेन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Valuable things with Britain
Date updated
Date published
Home Title

Kohinoor ही नहीं इन कीमती चीजों पर भी कब्जा करके बैठा है ब्रिटेन