डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में नसरुल्लाह के साथ निकाह (Anju And Nasrullah) कर चुकी अंजू लगता है अपने नए घर-परिवार में काफी खुश है. उसका एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह किसी महिला के साथ गप्पें मारती दिख रही है. कुछ दिन पहले अंजू का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह नसरुल्लाह के साथ रोमांटिक अंदाज में झूमती-गाती दिख रही थी. इधर अंजू के मायके और ससुराल वालों का कहना है कि उसकी हरकत की वजह से उनका जीना मुश्किल हो गया है. वीडियो इस्लामाबाद का बताया जा रहा है. भारत में अपने परिवार को भूलकर पाकिस्तान से आए दिन आ रही उसकी तस्वीरें बता रही है कि अंजू अपनी नई दुनिया में खासी मगन हो चुकी है.
पाकिस्तान में निकाह कर चुकी है अंजू
भारत से टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान गई अंजू ने पहले कहा था कि वह फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने जा रही है लेकिन अब उसने वहां उससे निकाह कर लिया है. कुछ दिनों पहले उसने भिवाड़ी में रह रहे पति अरविंद को फोन करके खूब गालियां दी थीं और कहा था कि वह भारत नहीं लौटेगी. अरविंद का कहना है कि उसके बच्चे अंजू के साथ नहीं रहना चाहते हैं और वह अब उसे भारत लौटने के बाद भी नहीं अपनाएगा क्योंकि उसने उसके साथ धोखा किया है. नसरुल्लाह से निकाह के बाद अंजू को पाकिस्तान में फ्लैट, प्लॉट समेत कई महंगे गिफ्ट मिले हैं.
Anju is currently roaming in Islamabad..
— Dileep kumar khatri🦚 (@DileepKumarPak) August 2, 2023
Anju look happy but why Nasrullah and Anju can't gave me a live interview, if I get a chance, i ll surely open all the pandora box with a lot of question..#AnjuinPakistan #Anjunasrullah #fatima #nasrullah #SeemaHaider pic.twitter.com/fY9zOiSVLg
यह भी पढ़ें: Anju Nasrullah Love Story: अंजू के पिता को छोड़ना पड़ेगा गांव, गांव वाले बोले 'निकल जाओ यहां से'
बताया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद का है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, अंजू यहां नसरुल्लाह के कुछ परिचितों से मिलने के लिए आई थी. एक भारतीय मीडिया चैनल से बात करते हुए अंजू ने कहा था कि वह पाकिस्तान में खुश है और अपनी मर्जी से रह रही है. उसने यह भी कहा था कि उसके ऊपर किसी का कोई दबाव नहीं है और अपने पति अरविंद के साथ उसका रिश्ता बहुत पहले ही खत्म हो गया है. हालांकि अंजू का वीजा कुछ दिनों में खत्म होने वाला है तो देखना है कि वह वापस भारत लौटती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन दोस्त से मिलने Pak पहुंची भारत की अंजू, इस तारीख को वापस लौटेंगी इंडिया
अंजू के मायके वालों को घर छोड़ने का निर्देश
अंजू के मायके वालों की मुश्किलें भी उसकी वजह से काफी बढ़ गई हैं. ग्वालियर में रह रहे उसके मायके वालों को गांव छोड़ने का निर्देश दिया गया है. अंजू के पिता का कहना है कि उसके गलत काम की सजा हमें मिल रही है. मेरे बेटे को नौकरी से निकाल दिया गया है और अब गांव के लोग हमें यहां से जाने का कह रहे हैं. हमें नहीं पता कि उसने ऐसी हरकत क्यों की लेकिन हमारा उससे कुछ लेना-देना नहीं है. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार का कहना है कि अंजू के परिवार के लोगों की भी जांच की जाएगी और उनसे पूछताछ होने वाली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत में परिवार को गांव छोड़ने का निर्देश, पाकिस्तान में मजे कर रही अंजू, देखें वीडियो