डीएनए हिंदी: भारत से पाकिस्तान गई अंजू (Anju In Pakistan) के निकाह का वीडियो सामने आया है. पाकिस्तान पहुंचने के बाद उसने इस्लाम अपना लिया है और अब नसरुल्लाह से निकाह कर चुकी है. पहले मीडिया को दिए इंटरव्यू में उसने अपनी शादी को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार किया था. निकाह के बाद उसे पाकिस्तान में काफी महंगे तोहफे भी मिले हैं जिसमें 40 लाख का एक फ्लैट शामिल है. अंजू ने पाकिस्तान जाने के बाद काफी झूठ बोले लेकिन अब उसके सारे झूठ से पर्दा उठ गया है. पहले उसने कहा था कि नसरुल्लाह सिर्फ दोस्त है और मिलने आई है. बाद में उसने कहा कि वह अब पाकिस्तान में ही रहेगी और भारत में उसकी सुरक्षा की गारंटी नहीं है.
निकाह वीडियो में मास्क लगाए दिखी अंजू
अंजू के निकाह का वीडियो सामने आया है जिसमें नसरुल्लाह दिख रहा है जबकि अंजू के चेहरे पर मास्क लगा हुआ है. उसने पारंपरिक निकाह की ड्रेस पहनी हुई है और कुछ और लोग भी वीडियो में नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि पहले धर्म परिवर्तन करके वह फातिमा बनी और उसके बाद उसका नसरुल्लाह से निकाह हुआ है. धर्म परिवर्तन और नसरुल्लाह से निकाह के बाद उसे कई महंगे तोहफे भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि उसे पाकिस्तान में सरकारी नौकरी भी मिलेगी.
Probably, this is the first video of #Anju, in traditional wedding dress, An Indian woman, who made headlines at #India and #Pakistan for traveling to Upper Dir For Pakistani man #Nasrullah , #AnjuNasrullahLoveStory pic.twitter.com/Ui6InXVrrp
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) July 30, 2023
यह भी पढ़ें: इस्लाम अपना चुकी अंजू का भारत लौटने का भी इरादा नहीं, नए इंटरव्यू में खुले कई राज
भारत में अंजू के पति अरविंद और 2 बच्चों को उसके पाकिस्तान चले जाने से सदमा लगा है. अरविंद ने कहा कि यह धोखा देने वाली बात है और अब मैं उसके साथ कोई संबंध नहीं रखूंगा. बताया जा रहा है कि अंजू ने फोन पर अरविंद को खूब गालियां दीं और कहा कि वह उसके साथ नहीं रहना चाहती है. हालांकि भारत में दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी और अंजू बिना तलाक दिए ही पाकिस्तान में दूसरा निकाह कर चुकी है. अब देखना है कि वीजा अवधि खत्म होने के बाद वह देश लौटती है या पाकिस्तान में ही रहती है.
अंजू पर मेहरबानी के पीछे धर्मांतरण है पाकिस्तान का मकसद
अंजू के पीछे पाकिस्तान की मेहरबानी धर्मांतरण के वजह से है. पाकिस्तान के जिस बिजनेसमैन ने फ्लैट गिफ्ट किया है उसने कहा भी कि इन्होंने इस्लाम अपना लिया है और हम इनका स्वागत करते हैं. ऐसा नहीं लगना चाहिए कि इस्लाम अपनाने के बाद यह अकेली हैं. पहले इनकी फ्रेंडशिप थी अब यह मुसलमान हैं और इन्होंने निकाह भी कर लिया है. बताया जा रहा है कि शादी में अंजू को इसके अलावा ज्वेलरी और कुछ दूसरे तोहफे भी मिले हैं. उन्हें सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: अंजू ने कर लिया है नसरुल्लाह से निकाह, तोहफे में 40 लाख का शानदार फ्लैट भी मिला
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अंजू के झूठ का पर्दाफाश, नसरुल्लाह से कर चुकी है निकाह, देखें शादी का वीडियो