डीएनए हिंदी: फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह के प्यार में पाकिस्तान पहुंची अंजू के सारे झूठ पर से पर्दा उठ चुका है. उसने पाकिस्तान में निकाह कर लिया है और अब वहीं हमेशा के लिए रहने का मन बना लिया है. पाकिस्तान सरकार भी इस प्रेम कहानी पर खासी मेहरबान है और खबर है कि उसका टूरिस्ट वीजा बढ़ा दिया गया है. पहले अंजू ने कहा था कि वह सिर्फ अपने दोस्त से मिलने गई है और दोबारा भारत आएगी. बाद में उसकी नसरुल्लाह के साथ निकाह की तस्वीरें सामने आईं. धर्म बदलकर उसने अपना नाम फातिमा रख लिया है और पाकिस्तान के बड़े कारोबारी इस धर्मांतरण और निकाह के एवज में जमकर प्लॉट, कैश और फ्लैट जैसे महंगे तोहफे भी लुटा रहे हैं.

नसरुल्लाह ने कर दिया है अंजू का ब्रेनवॉश 
पाकिस्तान सरकार ने अंजू का वीजा दो महीनों के लिए बढ़ा दिया है. उसके पति नसरुल्लाह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हम सरकार के शु्क्रगुजार हैं. अंजू अब पाकिस्तान में ही रहेगी और उसका दो महीनों के लिए वीजा भी बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा नसरुल्लाह ने भारत सरकार से मांग की है कि अंजू के दोनों बच्चों को भी पाकिस्तान भेज दिया जाए. बता दें कि कुछ दिन पहले राजस्थान के भिवाड़ी में रह रहे अंजू के पति अरविंद ने कहा था कि वह अपने बच्चों को पाकिस्तान नहीं भेजेगा और उसके बच्चे भी मां अंजू के पास वापस नहीं जाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: Anju Nasrullah Love Story: अंजू के पिता को छोड़ना पड़ेगा गांव, गांव वाले बोले 'निकल जाओ यहां से'

नसरुल्लाह चाहता है अंजू के बच्चे पाकिस्तान में रहें
बता दें कि नसरुल्लाह से निकाह करने के बाद अंजू का नाम अब फातिमा है. खबरों की मानें तो अपने नए ससुराल में उसे सब लोग फातिमा के नाम से ही बुलाते हैं. वीजा बढ़ने के बाद नसरुल्लाह का कहना है कि फातिमा का वीजा शुरू में दो महीने के लिए बढ़ाया गया है. हमें उम्मीद है कि बाद में उसे एक साल का वीजा दिया जाएगा. नसरुल्लाह ने भारत सरकार से अपील की है कि अंजू के दोनों बच्चे अभी 15 साल से कम उम्र के हैं और उन्हें मां के साथ रहने के लिए पाकिस्तान भेज दिया जाए. अंजू अब स्थायी तौर पर पाकिस्तान में ही रहेगी और उम्मीद है कि जल्द ही उसे एक और साल का वीजा मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: Anju Nasrullah Love Story: पाकिस्तान में बदले अंजू के तेवर, पति अरविंद को फोन पर दी भद्दी गालियां, जानें क्या बात हुई दोनों में

बताया जा रहा है कि अंजू का टूरिस्ट वीजा पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी हिस्से दीर तक के लिए ही था. भारत और पाकिस्तान दोनों देश वीजा नियमों का बहुत सख्ती से पालन किया जाना जरूरी होता है. कुछ दिन पहले अंजू का एक वीडियो सामने आया था जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह इस्लामाबाद में नजर आई थी. हालांकि इस मामले पर अब तक पाकिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. कहा जा रहा है कि अंजू फिलहाल दीर में नसरुल्लाह के घर में है और जल्द ही वह मीडिया से वीजा बढ़ाने के बारे में बात करेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
anju nasrullah love story pakistan extends visa after her nikah and plan to stay in pakistan 
Short Title
अंजू के एक और झूठ से उठ गया पर्दा, निकाह के बाद सरकार ने बढ़ाई वीजा अवधि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anju And Nasrullah
Caption

Anju And Nasrullah

Date updated
Date published
Home Title

अंजू के एक और झूठ से उठ गया पर्दा, निकाह के बाद सरकार ने बढ़ाई वीजा अवधि

 

Word Count
552