डीएनए हिंदी: फेसबुक दोस्त के लिए भारत से पाकिस्तान गई अंजू अब जल्द ही भारत वापस आने वाली है. पाकिस्तान में उसके पति नसरुल्लाह ने कहा कि भारत वापस लौटने के लिए वह तैयारी कर रही है और इसके लिए जरूरी कागजी कार्रवाई की जा रही है. अंजू भारत में अपने पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान गई थी. राजस्थान में अपने पति और ससुराल के लोगों को उसने सहेली से मिलने की बात की थी और फिर पाकिस्तान चली गई. वहां से उसने वीडियो कॉल के जरिए भारत नहीं लौटने की बात की थी. अब बताया जा रहा है कि नसरुल्लाह ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि  जल्द ही वह भारत वापस लौटने वाली है क्योंकि उसे अपने दोनों बच्चों की काफी याद आती है.

अंजू और नसरुल्लाह (Anju And Nasrullah) की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी.  फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद दोनों के बीच वॉट्सऐप पर चैटिंग होने लगी. इसके बाद वह भारत से अपने दोस्त नसरुल्लाह से मिलने के लिए गई लेकिन वहां जाकर उसने उससे शादी कर ली है. फिलहाल वह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के एक दूर-दराज गांव में रह रही है और पाकिस्तान सरकार की ओर से मंजूरी मिलने के बाद स्वदेश लौटेगी.

यह भी पढ़ें: उज्जैन में बोले अमित शाह, '22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन, राहुल गांधी सुन लें'

अंजू ने पाकिस्तान में अपना लिया है इस्लाम
बता दें कि पाकिस्तान ने अगस्त में अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ा दिया था. इस्लाम धर्म अपनाने और नसरुल्लाह से शादी के बाद अंजू का नाम बदलकर फातिमा कर लिया है. इस्लाम अपनाने के बाद उसे पाकिस्तान में कारोबारियों की ओर से फ्लैट और प्लॉट भी तोहफे में मिला है. अंजू और नसरुल्लाह ने सोशल मीडिया पर अपना एक रोमांटिक वीडियो भी शेयर किया था. जिसमें दोनों नाचते-गाते नजर आ रहे थे. निकाह के बाद अंजू ने कहा था कि वह अब भारत नहीं लौटेगी और पाकिस्तान में खुश है.

अपने बच्चों से मिलने के लिए भारत लौटेगी अंजू 
दो बच्चों की मां अंजू के पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह ने बताया कि अंजू बच्चों से मिलने के लिए पाकिस्तान से भारत जा रही है. वह बच्चों से मिलने के बाद पाकिस्तान लौट आएगी. उसे पिछले कुछ वक्त से अपने बच्चों की बहुत याद आ रही थी और वह उनसे उन्हें मिलवाना चाहता है. दूसरी ओर अंजू के भारतीय पति का कहना है कि उसने देशद्रोह का काम किया है और अब वह उसे नहीं अपनाएगा. उसके दोनों बच्चे भी अपनी मां से नहीं मिलना चाहते हैं. अब देखना है कि अंजू की भारत में वापसी कितने दिनों के लिए हो पाती है.

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में 2 ट्रेनों की टक्कर से पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी, कई घायल 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
anju nasrullah love story anju will return india to meet kids says pakistani husband nasrullah
Short Title
पाकिस्तान से भारत लौटेगी अंजू, नसरुल्लाह ने बताया क्यों हो रही वापसी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anju And Nasrullah
Caption

Anju And Nasrullah

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान से भारत लौटेगी अंजू, नसरुल्लाह ने बताया क्यों हो रही वापसी

 

Word Count
480