डीएनए हिंदी: अपने प्रेमी नसरुल्लाह के साथ रहने के लिए भारत से पाकिस्तान गई अंजू (Anju And Nasrullah) पर पाकिस्तान की सरकार और बिजनेसमैन काफी मेहरबान है. पाक सरकार जहां नौकरी देने की बात कह रही है तो एक मशहूर बिजनेसमैन ने 40 लाख का फ्लैट ही गिफ्ट में दे दिया है. इन सारी मेहरबानी के पीछे पाकिस्तान की नापाक मंशा सामने आ गई है. पाकिस्तान के स्टार ग्रुप (PSG) ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने खुद धर्मांतरण को इसके पीछे वजह बताया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अंजू की फ्रेंडशिप थी इनसे और यह पाकिस्तान आ गई हैं. निकाह कर लिया है और अब उन्होंने इस्लाम भी अपना लिया है. इसलिए हमारी ओर से यह तोहफा है.
धर्मांतरण को बढ़ावा देना है पाकिस्तान का उद्देश्य
पाकिस्तान के स्टार ग्रुप (PSG) ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने खुद धर्मांतरण को इसके पीछे वजह बताया है. उन्होंने कहा, 'हमने अंजू को तोहफे में फ्लैट दिया है, कुछ और तोहफे भी दिए हैं जिसकी डिटेल जरूरी नहीं है. अंजू ने इस्लाम में आकर नसरुल्लाह से शादी कर ली है. इनकी पहले फ्रेंडशिप थी... पर अब यहां हैं. हम उसके स्वागत के लिए आए हैं. उसने अपना नाम फातिमा रखा है. हम यहां उसका इस्लाम में स्वागत करने आए हैं. मुसलमान बनने पर, इस्लाम में आने पर उसे ऐसा नहीं लगना चाहिए कि वह अकेली है.'
Listen to be carefully...
— Dileep kumar khatri🦚 (@DileepKumarPak) July 29, 2023
Now the Anju is Commercial brand of more than 5 Companies.. sources claimed they received one crore in just 2 days.. some cash and some check along with Document of property.. #AnjuinPakistan #AnjuNasrullah #SeemaHaider
1/2 remaining interview down https://t.co/I7LYqHAqPi pic.twitter.com/k981spwhru
यह भी पढ़ें: अंजू बनी फातिमा, शादी हुई या नहीं? पढ़ें इस प्रेम कहानी में अब तक क्या हुआ जानें
अब्बासी ने इसके बाद यह भी कहा कि हमारा यह मैसेज है कि अंजू ने इस्लाम अपनाया है तो यह अकेला न महसूस करें. बताया जा रहा है कि अंजू को नसरुल्लाह से निकाह करने पर 50 हजार का चेक भी दिया गया है. इसके अलावा उन्हें शादी पर कुछ और भी कीमती तोहफे मिले हैं. हालांकि अब यह स्पष्ट हो गया है कि यह सब कुछ पाकिस्तान में धर्मांतरण को बढ़ावा देने के लिए है. पाकिस्तान में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की खबरें अक्सर आती रहती हैं.
यह भी पढ़ें: इस्लाम अपना चुकी अंजू का भारत लौटने का भी इरादा नहीं, नए इंटरव्यू में खुले कई राज
अंजू को भविष्य में भी मिलेगा बिजनेसमैन से सपोर्ट
मोहसिन अब्बासी ने इंटरव्यू के अगले हिस्से में कहा कि हमने अंजू के लिए कुछ और चीजें भी सोची हैं और आगे भी उनकी मदद करते रहेंगे. पाकिस्तान सरकार से भी अपील है कि वह अंजू को सपोर्ट करें. भारत से गई अंजू के धर्मांतरण पर सपोर्ट की बात कहने वाले अब्बासी के बयान का खूब मजाक भी उड़ाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर गरीब लोग रहते हैं. मुसलमान आबादी भी काफी गरीब है. बेहतर होता कि अब्बासी उन्हें सपोर्ट करने के बारे में सोचते.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अंजू की मदद लोगों को मुसलमान बनाने के लिए, वीडियो में देखें कैसे सच आया जुबान पर