Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: गुजरात के जामनगर (Jamnagar) में 1 मार्च से मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) प्री-वेडिंग सेरेमनी चल रही है. इस सेरेमनी से जुड़ा हुआ एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी एक फिल्मी गाने 'प्यार हुआ इकरार हुआ' पर डांस रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
खूबसूरत लग रहे हैं डांस वीडियो में मुकेश-नीता
मालूम हो कि अनंत और राधिका की शादी जुलाई 2024 में होनी है. इससे पहले दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी शादी का इन्विटेशन कार्ड भी सामने आया है. कार्ड में बताया गया है कि 1 मार्च 2024 को उनकी प्री-वेडिंग फंक्शन की म्यूजिकल नाइट होगी, जो शाम 5:30 बजे शुरू हो जाएगी. इसके लिए एलिजेंट कॉकटेल थीम पर ड्रेस कोड रखा गया है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का डांस वीडियो प्री-वेडिंग फंक्शन की म्यूजिकल नाइट से कुछ देर पहले ही सामने आ गया है. वीडियो में दोनों राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' की 'प्यार हुआ इकरार हुआ है' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
शादी में फिल्मी दुनिया के कई बड़े सितारे करेंगे परफॉर्म
अनंत अंबानी की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन में फिल्मी दुनिया से जुड़े कई बड़े सितारे परफॉर्मेंस देने वाले हैं. बता दें कि शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अनिल कपूर, आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित से लेकरल हॉलीवुड सेलीब्रेटी रिहाना जैसे सेलेब्स अंबानी की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंच चुके हैं. जानकारी के अनुसार, रिहाना का 1 मार्च को ही लाइव परफॉर्मेंस हैं और इसके लिए उन्होंने करोड़ों रुपये फीस चार्ज की है.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
'प्यार हुआ इकरार हुआ' गाने पर Nita Ambani संग थिरके Mukesh Ambani, देखें Video