रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे जामनगर से द्वारका के लिए 140 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं. मंगलवार 1 अप्रैल को पदयात्रा का पांचवा दिन था. इस पैदल यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियोमें अनंत अंबानी ने लगभग 250 मुर्गियां दोगुनी कीमत देकर खरीदा. वो अपनी पैदल यात्रा के दौरान हाथ में मुर्गी लेकर चलते दिखे. 

अनंत अंबानी ने खरीदीं 250 मुर्गियां 

अनंत की यात्रा के दौरान मुर्गियों से भरी गाड़ी निकल रही थी. इसमें 250 मुर्गियां थीं, जिन्हें बूचड़खाने ले जाया जा रहा था. उन्होंने अपने कर्मचारियों से वाहन को रुकवाने को कहा और इसके बाद वाहन मालिक और ड्राइवर से बात की. अनंत ने उन्हें मुर्गियों की दोगुनी कीमत दी और मुर्गियों को आजाद कर दिया. इसके बाद अनंत मुर्गी को हाथ में लेकर चलते भी दिखे. उन्होंने जय द्वारकाधीश का नारा भी लगाया.

This video of Anant Ambani will win your heart. While going from Jamnagar to Dwarka, Anant saw chickens inside a tempo which were being taken for slaughter. Anant Ambani told his people to give their money to the owner, and now we will raise them.❤️🚩❤️ pic.twitter.com/iwkA7bY1CI

ये भी पढ़ें-Anant Ambani: पदयात्रा पर क्यों निकले अनंत अंबानी? हर रात चलते हैं 10-12 किलोमीटर, जानिए इसकी क्या है वजह

अनंत अंबानी ने कही ये बात 

अनंत अंबानी ने कहा, 'मैं हमेशा कोई भी काम शुरू करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद करते हूं. यह पदयात्रा जामनगर में हमारे घर से द्वारका तक है. यह पिछले 5 दिनों से चल रही है और हम अगले दो-चार दिनों में द्वारका पहुंच जाएंगे.'

उन्होंने आगे कहा, 'मेरी पदयात्रा जारी है. भगवान द्वारकाधीश हमें आशीर्वाद दें. मैं युवाओं से कहना चाहूंगा कि भगवान द्वारकाधीश पर विश्वास रखें और कोई भी काम करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद करें. वह काम बिना किसी बाधा के जरूर पूरा होगा. जब भगवान मौजूद हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है.'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
anant ambani buys more than 250 chickens during his paidal yatra video goes viral on social media
Short Title
अनंत अंबानी ने दोगुनी कीमत में खरीदी 250 मुर्गियां, जनिए क्या है वजह 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anant Ambani Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Anant Ambani Viral Video: अनंत अंबानी ने दोगुनी कीमत में खरीदी 250 मुर्गियां, जनिए क्या है वजह 

Word Count
351
Author Type
Author
SNIPS Summary
अनंत अंबानी जामनजर से लेकर द्वारका तक पादल यात्रा कर रहें हैं. इस दौरान वो 250 मुर्गियां खरीदते हुए नजर आए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.