आनंद महिंद्र एक जिंदादिल नेचर वाले व्यक्ति हैं. कई बार देका गया है कि आनंद महिंद्रा लोगों को उनके अच्छे काम करने पर उन्हें प्रोतसाहित करते हैं. चाहे वो किसी की कोई कला हो या किसी ने किसी की मदद की हो. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने एक कंटेंट क्रिएटर की लगभग 7 महीने पुरानी वीडियो को शेयर करते हुए एक दिल को छू लेनी वाली पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उस वीडियो को 9 अगस्त 2024 को पोस्ट किया गया था. आनंद महिंद्रा ने इसी वीडियो को दोबारा से पोस्ट करते हुए अपने दिल की बात कही है. 

आनंद महिंद्रा ने क्या लिखा 

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, मेरा मानना ​​है कि यह वीडियो एक साल से ज्यादा पुराना है. मैंने इसे हाल ही में देखा और इससे बहुत प्रभावित हुआ. सबसे पहले, कार के मालिक को उसकी उदारता और सहानुभूति के लिए धन्यवाद. और मुझे कहना होगा कि एक कार निर्माता के तौर पर, यह याद दिलाना अच्छा है कि कारें लोगों को कितनी खुशी और आनंद दे सकती हैं.

मैं उम्मीद करता हूं कि महिंद्रा में हमारे डिजाइनर और इंजीनियर - वर्तमान और भविष्य दोनों - हमेशा रचनात्मक प्रक्रिया को इसी तरह अपनाएंगे. यह ध्यान में रखते हुए कि कारें सिर्फ परिवहन का साधन नहीं हैं.जब जुनून के साथ डिजाइन की जाती हैं, तो वे उन सभी को खुशी दे सकती हैं जो उनका अनुभव करते हैं.

ये भी पढ़ें-बेटे की चाहत में पैदा हुईं 9 बेटियां, सभी के नाम के साथ किया ऐसा खिलवाड़, जानें वजह

वायरल वीडियो में क्या दिखा 

अगस्त 2024 में Instagram पर @seenu.malik.365 नाम की यूजर ने इस Reel को पोस्ट किया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गरीब और दिव्यांग व्यक्ति एक शख्स की 3 करोड़ से महंगी पोर्शे के सामने खड़ा होकर सेल्फी ले रहा होता है. इतने में जैसे ही कार का मालिक वहां पहुंचता है, तो वो आदमी भागने लगता है. इसके बाद कार मालिक उसे लेकर आता है और अपनी गाड़ी में उसे बिठाता है और घुमाता है. वो शख्स ये सब देख बेहद खुश हो जाता है. 

लोगों ने किया कमेंट 

आनंद महिंद्रा की पोस्ट देख एक यूजर ने लिखा- मानवता आज भी जिंदा है. दूसरे यूजर ने कहा कि कार ऑनर को दिल से सलाम. तीसरे यूजर ने लिखा कि किसी को खुश करने का अलग ही मजा होता है. वहीं, एक यूजर ने लिखा उसका दिल इतना उदार हैं, शायद इसलिए उसके पास पोर्शे है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Anand Mahindra shares old viral video of a man with good heart Porsche owner drives car with poor guy post goes viral
Short Title
कार के साथ सेल्फी ले रहा था शख्स, मालिक ने किया ऐसा काम, आनंद महिंद्रा ने पुराना
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anand Mahindra
Caption

Anand Mahindra

Date updated
Date published
Home Title

कार के साथ सेल्फी ले रहा था शख्स, मालिक ने किया ऐसा काम, आनंद महिंद्रा ने पुराना Video पोस्ट कर कही दिल की बात 

Word Count
503
Author Type
Author
SNIPS Summary
आनंद महिंद्रा ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर अपने दिल की बात कही है. पुराना वीडियो पोस्ट कर ऐसी बात कही है जिसे देख सभी यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.