डीएनए हिंदी: महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. बिजनेस टाइकून अपने बिजी शेड्यूल में से भी फुर्सत के कुछ पल निकाल ही लेते हैं. यही वजह है कि आनंद महिंद्रा की सोशल मीडिया पर एक अलग पहचान है. वे आए दिन कुछ ना कुछ नया शेयर करते रहते हैं जिसे देखने के बाद कभी लोग हैरान रह जाते हैं तो कभी जमकर ठहाके भी लगाते हैं. अब हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ऐसा ही एक और वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो इतना कमाल है कि इसे देख अच्छे-अच्छे इंजिनियर दंग रह जाएं.

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लोगों से KBC स्टाइल में एक सवाल भी पूछा है. दरअसल, यह वीडियो एक शख्स के घर के बाहर लगे खास तरह के दरवाजे का है. शख्स ने लोहे के गेट के साथ पुरानी ऑल्टो कार को इतने जबरदस्त तरीके से जोड़ रखा है कि उसे देख एक पल के लिए तो कोई भी कंफ्यूज हो जाए. देखने वाला पहली नजर में समझे कि गेट के आगे एक पूरी कार खड़ी है लेकिन भइया यहां कोई कार नहीं है. यह तो शख्स की करामात है जिसके चलते अब आनंद महिंद्रा भी उसके फैन बन बैठे हैं. 

यहां देखें वीडियो-

 

 

है ना कमाल? वीडियो शेयर करते आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा, आप भी वीडियो देखें और बताएं कि यह व्यक्ति है-
1) एक तगड़ा कार प्रेमी?
2) एक इंट्रोवर्ट जो नहीं चाहता कि कोई उसके घर में घुसने की कोशिश करे?
3) कोई इनोवेटिव है, जिसका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी हटकर है?
4) उपर वाले सभी?

यह भी पढ़ें- Metro में अचानक से आ गया चूहा, मचाया ऐसा 'गदर' कि डर से कांपते नजर आए लोग  

वहीं, इसे देखने के बाद लोग अलग-अलग अंदाज में अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें- महिला ने Kiss कर ले ली कैदी की जान! ड्रग तस्करी के मामले में काट रहा था सजा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Anand Mahindra shared amazing video of man parking car in front of the house by juggling
Short Title
जुगाड़ लगाकर शख्स ने घर के आगे खड़ी कर दी कार, Anand Mahindra भी हुए फैन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo credit- @anandmahindra
Date updated
Date published
Home Title

जुगाड़ लगाकर शख्स ने घर के आगे खड़ी कर दी कार, क्रिएटिविटी देख Anand Mahindra भी हुए फैन