डीएनए हिंदी: कैलिफोर्निया में हुए स्पीडक्यूबिंग लीजेंड और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हॉल ऑफ फेमर में 21 साल के एक अमेरिकी शख्स ने इतिहास रच दिया. मैक्स पार्क ने 11 जून, 2023 को हुए इस गेम में जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया. उन्होंने केवल 3.13 सेकंड में 3x3x3 रूबिक क्यूब को सॉल्व कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
मैक्स पार्क ने इस गेम में 2018 के एक रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया. जिसमें चीन के युसेंग डू ने 3.47 सेकेंड में 3x3x3 रूबिक क्यूब को सॉल्व किया था. मैक्स पार्क की जीत के बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा उनका वीडियो शेयर किया गया. जिसमें मैक्स पार्क रूबिक क्यूब सॉल्व करते नजर आ रहे हैं. कुछ सेकंड्स में ही वह क्यूब को सॉल्व कर देते हैं. ऐसे में उनके आस-पास खड़े लोग खुशी से चिल्लाने लगते हैं.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास की सबसे पुरानी जंग हो रही है शुरू, वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी इंग्लैड
Rubik's Cube 3x3 World Record (3.13) breaking 4.5 year old record of (3.47) #thecubicle #rubiks #spinmaster #thespeedcubers #netflix pic.twitter.com/iNDfwqCLT8
— Max Park (@maxfast23) June 12, 2023
मैक्स पार्क के पास हैं ऐसे कई रिकार्ड्स
मैक्स पार्क को इससे पहले भी कई उपलब्धि मिल चुकी है. 21 वर्षीय अमेरिकी मैक्स पार्क रूबिक क्यूब स्पीडसॉल्वर है, जो दुनिया भर के विभिन्न टूर्नामेंटों में भाग लेते रहते हैं. उन्होंने सितंबर 2022 में 4.86-सेकंड के औसत के साथ पांच 3x3x3 क्यूब्स को हल करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इसके साथ उन्होंने कुछ महीने पहले हुए एक टूर्नामेंट में 3.63 सेकंड में 3x3x3 क्यूब को सॉल्व कर दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अमेरिकी शख्स ने इतने सेकंड में सॉल्व किया रूबिक क्यूब, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड