डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली में इस वक्त प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर है. पूरे शहर पर धुएं की चादर फैली हुई है. ऐसे में लोगों के बीच स्कूली बच्चों की सेहत को लेकर चिंता है. नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने दिल्ली सरकार से गुहार लगाई है कि बच्चों की भलाई को देखते हुए फिलहाल स्कूल बंद करने पर विचार करें. जब तक हालात सुधर नहीं जाते तबतक बच्चों को स्कूल जाने को मजबूर न किया जाए. कमिशन ने कहा कि इस मामले में 24 घंटे के अदर कोई फैसला लिया जाए. उनका कहना है कि इस वक्त एयर क्वालिटी बेहद गंभीर है. यह बच्चों की सेहत के लिए बहुत खराब है. खासतौर पर उन बच्चों के लिए जो पहले से ही सांस से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे हैं.

400+ AQI पर जहर बन जाती है हवा

बता दें कि AQI 400 से ज्यादा होने पर हवा का स्तर बेहद खराब माना जाता है. यह लोगों को बीमार कर सकता है और पहले से बीमार लोगों के लिए तो यह जानलेवा है. 0 से 50 तक के AQI को बेस्ट माना जाता है. 51 से लेकर 100 तक एवरेज, 101 से लेकर 200 तक मीडियम और 201 से 300 को खराब कैटेगरी में रखा जाता है. अब जरा सोचिए कि 301 से लेकर 400 और 401 से 500 में हालात कितने खतरनाक होंगे.

यह भी पढ़ें: Air Pollution: जहरीली हुई दिल्ली-एनसीआर की हवा, जानिए अपने इलाके का AQI

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Air Pollution NCPCR requested delhi government to shut schools till situation gets better
Short Title
Air Pollution: जहर बनी दिल्ली की हवा, क्या बंद होंगे स्कूल ?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Bad AQI
Date updated
Date published
Home Title

Air Pollution: जहर बनी दिल्ली की हवा, क्या बंद होंगे स्कूल ?