उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां के खंदौली टोल प्लाजा पर एक कार सवार ने टोल टैक्स से बचने के लिए बैरियर ही तोड़ डाले. चालक ने सिर्फ बैरियर ही नहीं तोड़े बल्कि एक कर्मी को भी बोनट पर लटकाकर दौड़ाया. इस घटना का वीडियो सीसीवीटी कैमरे में कैद हो गया. हालांकि, ये वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा.
क्या है मामला, समझें
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टोलकर्मी कार रोकने की कोशिश करता है, तो उसे गाड़ी के बोनट पर लटका दिया जाता है और तेज रफ्तार से कार दौड़ने लगती है. करीब एक किलोमीटर तक हाईवे पर गाड़ी दौड़ती रही, जबकि टोलकर्मी बोनट पर लटका रहा. कार के रफ्तार कम करने पर टोलकर्मी नीचे गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. यह पूरा वाकया टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया है.
बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मियों ने जब उसे रोका तो पता चला कि कार का फास्टैग ब्लैकलिस्ट था. इस वजह से टोल कर्मी ने कार चालक से नकद भुगतान करने को कहा, लेकिन कार सवार उससे झगड़ने लगा और देखते ही देखते चालक ने टोल बैरियर तोड़ दिया. एक कर्मचारी ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसे बोनट पर लटकाकर एक किलोमीटर तक दौड़ाया.
यह भी पढ़ें - गुजरात में आदिवासी महिला को पीटा फिर निर्वस्त्र कर इलाके में घुमाया, वीडियो वायरल होने के बाद 12 गिरफ्तार
पैसा मांगा तो टोल प्लाजा का बैरियर तोड़कर, टोल कर्मी को बोनट पर लटका कर भगा कार चालक।
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) January 31, 2025
यह आगरा के टोल प्लाजा की घटना है।
फास्टैग ब्लैक लिस्ट था, मांगने पर पैसा नहीं दिया, तेजी से कार चलाकर बैरियर तोड़ा और एक कर्मचारी को कार के बोनट पर टांग कर ले गया।
जिसे एक किलोमीटर दूर साइड… pic.twitter.com/88q0QGSPot
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
इस वीडियो पर इंटनेट पर तेजी से वायरल किया जा रहा है. इस घटना के बाद टोल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी कार चालक और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और वीडियो फुटेज के आधार पर जांच जारी है. इस घटना के बाद टोलकर्मियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

आगरा : पैसा मांगा तो टोल प्लाजा का बैरियर तोड़ भागा चालक, एक कर्मचारी को बोनट पर टांगा, देखें वीडियो