Kaante Vale Baba Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ दुनिया भर के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. आस्था की इस नगरी में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. आस्था के अनोखे रूप यहां देखने को मिल रहे हैं. वहीं, स्प्लेंडर बाबा से लेकर IIT वाले बाबा तक अब कांटे वाले बाबा सूर्खियों में हैं. अलग-अलग तरह के बाबा अपनी कहानी व तपस्या के तरीकों को लेकर वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में रमेश कुमार मांझी का वीडियो वायरल हो रहा है जिन्हें लोग कांटे वाले बाबा कह रहे हैं.
कौन हैं कांटे वाले बाबा?
कांट वाले बाबा का नाम रमेश कुमार मांझी बताया जा रहा है. ये बाबा कांटों पर लेटकर तपस्या करते हैं. इसलिए इन्हें कांटे वाले बाबा कहा जा रहा है. इनका कहना है कि ये पिछले 40-50 सालों से ऐसे ही तपस्या कर रहे हैं. वायरल वीडियो में लोग बाबा से जानना चाह रहे हैं कि क्या उन्हें कांटे चुभते नहीं हैं. तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैं गुरु की सेवा करता हैं. गुरु ने हमें ज्ञान दिया, आशीर्वाद दिया. यह सब भगवान की महिमा है जो मुझे ऐसा करने में मदद करती है. मैं पिछले 40-50 सालों से हर साल ऐसा करता आ रहा हूं.'
'कांटों पर लेटने से फायदा'
कांटों पर लेटकर तपस्या करने वाले बाबा का कहना है कि कांटों पर लेटने से उन्हें कोई नुकसान नहीं होता. कांटों पर लेटने से उन्हें फायदा होता है. वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि इससे उनके शरीर को लाभ होता है. वे कहते हैं कि मुझे दिन भर में हजार रुपये मिल जाते हैं, जो दक्षिणा मिलेगी उसका आधा हिस्सा जन्माष्टमी में दान कर दूंगा. बाकी अपने खर्च निकालुंगा.
यह भी पढ़ें -कहां रहता है IIT वाले बाबा अभय सिंह का परिवार? पिता का प्रोफेशन जानकर रह जाएंगे हैरान
ये रमेश कुमार मांझी हैं, उर्फ कांटे वाले बाबा।
— सनातनी हिन्दू राकेश (मोदी का परिवार) (@Modified_Hindu9) January 15, 2025
ये कांटों पर लेटते हैं और पिछले 40-50 सालों से हर साल ऐसा करते आ रहे हैं।
वैसे, मांझी जाति ST श्रेणी में आती है। ये उन लोगों के लिए है जो ये मिथक फैलाते हैं कि ST हिंदू नहीं हैं।#GemsOfMahakumbh...🚩 pic.twitter.com/m8IX2ygogF
IIT वाले बाबा कौन हैं?
कांटे वाले बाबा से पहले आईआईटी वाले बाबा भी खूब वायरल हुए. आईआईटी वाले बाबा का नाम अभय सिंह है. वे हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं. अभय ने दिल्ली और कनाडा में कई प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी की फिर बाबा बन गए. वायरल वीडियो देखकर अब अभय के परिवार वाले चाहते हैं कि वे घर वापस आ जाएं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महाकुंभ में IIT वाले बाबा के बाद अब वायरल हुए 'कांटे वाले बाबा', यूजर्स जानना चाह रहे 50 सालों से कांटों पर तपस्या का राज!