डीएनए हिंदी: गाड़ी के नंबर को लेकर कुछ लोगों में बड़ा ही क्रेज होता है. लोग वीआईपी नंबर और स्पेशल नंबर के लिए लाखों-लाखों रुपये खर्च कर देते हैं. आपने देखा होगा कि कई लोग नंबर प्लेट भी ऐसी डिजाइन करवाते हैं कि उनपर लिखा नंबर किसी शब्द जैसा दिखता है. अब ऐसी ही एक नंबर प्लेट इस वक्त ब्रिटेन के लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.

ORG 45M यह नंबर प्लेट सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है और लोग इसके लिए ऊंची से ऊंची कीमत देने को तैयार हैं. तभी तो इसकी कीमत 1.4 करोड़ रुपये रखी गई है. अगर आप इसकी कीमत का कनेक्शन समझ नहीं पा रहे हैं तो बता दें कि इसे Orgasm भी पढ़ा जा सकता है. बस यही खासियत है कि इस नंबर प्लेट को मोटी कीमत पर बेचा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: Video: मजे से चारा खा रही थीं 3 गाय, अचानक आई चौथी फिर जो हुआ... 

इस नंबर प्लेट को साल 1995 में एलन बुर्के ने 48 लाख रुपये में खरीदा था. एलन की पत्नी को यह नंबर प्लेट बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. उन्होंने इस कार में उनके साथ सफर करने से इंकार कर दिया था. अब यह नंबर प्लेट एक बार फिर से बिक्री के लिए regtransfers.co.uk पर आई आई है. बताया जा रहा है कि यह नंबर प्लेट कई लोगों को पसंद आ रही है और इसलिए लोग कीमत देने को भी तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: Viral: च्युइंग गम चबाकर महीने के 67 हजार कमाती है लड़की, खेल-खेल में की थी शुरुआत अब हुई मालामाल

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
adult world orgasm in number plate and the auction price is in crores
Short Title
Adult Word वाली नंबर प्लेट के लिए लगी होड़
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Car Number Plate
Date updated
Date published
Home Title

Adult Word वाली नंबर प्लेट के लिए लगी होड़, करोड़ों रुपये देने को तैयार बैठे हैं लोग