तमिलनाडु से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामेन आ रही है. यहां थिरुपुरुर मंदिर में एक भक्त का आईफोन गलती से मंदिर की दानपेटी में गिर गया. इसके बाद मंदिर प्रशासन ने फोन वापस करने से इनकार कर दिया. मंदिर प्रशासन का कहना है कि हुंडी में गिराई गई हर चीज मंदिर की संपत्ति हो जाती है. युवक ने फोन वापिस करने की विनती की तो उन्होंने उसे सिर्फ सिम कार्ड और डाटा निकालने की अनुमति दी लेकिन, फोन वापस देने से इनकार कर दिया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, विनायकपुरम का रहने वाला दिनेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक महीने पहले मंदिर पहुंचे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा-अर्चना के बाद जब वे हुंडी में दान देने लगे तो उनके शर्ट की जेब से उनका iPhone भी दानपात्र की हुंडी में गिर गया. हुंडी काफी ऊंचाई पर थी और उसमें जाली भी लगी थी इसलिए दिनेश अपना फोन नहीं निकाल पाए.
मंदिर को बताया भगवान की संपत्ति
iPhone गिरने के बाद दिनेश ने तुरंत मंदिर अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन उन्हें बताया गया कि जो भी वस्तु दानपात्र की हुंडी में डाली जाती है, वह भगवान की संपत्ति मानी जाती है और उसे वापस नहीं किया जाता. मंदिर प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया कि फोन भगवान की संपत्ति ही माना जाएगा. दिनेश को केवल फोन का सिम कार्ड और डेटा देने का प्रस्ताव दिया गया है.
अब इस मामले में क्या होगा कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है. दिनेश ने इस घटना को भगवान की इच्छा मानकर स्वीकार कर लिया, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर ये मामला तेजी से वयरल हो रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Tamilnadu Temple: दानपेटी में गलती से गिरा iPhone, मंदिर प्रशासन ने भगवान की संपत्ति बता लौटाने से किया इनकार