डीएनए हिंदी: चीन के एक अम्यूजमेंट पार्क में झूला टूटने की वजह से हादसा हो गया. यह Shaanxi province की घटना है. इस हादसे में 18 लोग घायल हुए. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें आप देखेंगे कि झूला आराम से घूम रहा था. बच्चे इंजॉय कर रहे थे और उनके मां-बाप वीडियो बना रहे थे. कौन जानता था कि अगले ही पल हादसा हो जाएगा.
झूला घूमते-घूमते अचानक नीचे की तरफ गिर गया. वह इस तरह गिरा कि बचाव के लिए किसी को एक मिनट तक का टाइम न मिला. बताया जा रहा है कि राइड County Hospital ले जाया गया. इनमें एक शख्स ऐसा था जिसे गंभीर चोट आईं. वह शख्स अभी डॉक्टर्स की देख रेख में है. बता दें कि अम्यूजमेंट पार्क में इस तरह की घटनाएं पहले भी सुनने को मिल चुकी हैं. कुछ समय पहले यूके में एक राइड हवा में अटक गई थी. इस वजह से घंटों सभी लोग बीच में ही लटके रहे.
यह भी पढ़ें: Petrol Pump पर जलाई सिगरेट, हो गया धमाका, हादसे का वीडियो वायरल
#china's Hanzhong in Shaanxi province Jul 27, #MadeInChina Swing Ride in an amusement park suddenly collapsed with children on board. Panic onlookers fled from the scene. pic.twitter.com/fUrxq0I5bH
— Northrop Gundam ∀ (@GundamNorthrop) July 28, 2022
यह भी पढ़ें: Funny Video: ऐसा ड्रामेबाज तोता नहीं देखा होगा कभी, बंदूक तानो तो झट से करता है मरने का नाटक
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

Video: चलते-चलते गिर गया झूला, 18 लोग घायल