डीएनए हिंदी: आधार कार्ड अब जीवन का आधार बन गया है. ऐसा हम सिर्फ बातों में ही नहीं कह रहे. अगर आप भी अपने आस-पास देखें तो पता चलेगा कि आधार कार्ड की बहुत ज्यादा वैल्यू है. यह आपकी पहचान साबित करने के लिए बड़ा ही अहम डॉक्युमेंट बन चुका है. सरकारी या प्राइवेट कोई भी काम हो हर जगह आधार कार्ड पेश करना जरूरी हो गया है. हमारे आधार कार्ड में बहुत सी ऐसी जानकारी होती है जिसका गलत इस्तेमाल हो सकता है. अपने आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल होने से बचाने के लिए आप इसे लॉक करके सेफ कर सकते हैं. 

हमें अपने सभी डॉक्युमेंट्स को सुरक्षित रखना चाहिए. सभी डॉक्युमेंट में हमारा नाम, पते के साथ और भी बहुत सी पर्सनल जानकारी होती है. जबकि आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डिटेल्स भी शामिल होती हैं. इसमें हमारे फिंगरप्रिंट, आइरिस और फेशियल जैसी जानाकारी भी शामिल होती है. ऐसे में इसे सिक्योर करना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. आधार कार्ड से जुड़ी सर्विस देने वाले UIDAI ने आधारकार्ड होल्डर को एक फीचर दिया है. UIDAI के इस फीचर के जरिए आप अपनी डिटेल्स को लॉक कर सकते हैं. डिटेल्स को लॉक करने के बाद आप डेटा प्राइवेसी और साइबर फ्रांड की टेंशन से फ्री हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ें - Porn देखने की लत की वजह से जेल पहुंचा छात्र, लड़कियों के वॉशरूम में लगा रहा था कैमरा

ऐसे लॉक करें अपनी बायोमेट्रिक डिटेल

आपको अपने आधार कार्ड की बायोमेट्रिक डिटेल्स को लॉक करने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है. इसे आप आसानी से अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के जरिेए कर सकते हैं. 

1. इसे लॉक करने के लिए UIDAI की ऑफीशियल साइट पर जाएं.
2. My Aadhaar पर क्लिक करके आधार सर्विस को सिलेक्ट करें.  
3. बायोमेट्रिक्स लॉक अनलॉक पर क्लिक करके अपना आधार नंबर डालें. 
4. कैप्चा वेरिफाई करने के बाद अपने नंबर पर आए OTP को दर्ज करें.
5. बायोमेट्रिक डीटेल्स को लॉक या अनलॉक करके इसे कन्फर्म कर दें. 

बायोमेट्रिक डीटेल्स लॉक करने के बाद आपकी डीटेल्स सुरक्षित हो जाएंगी. अगर कोई आपकी ऑथेंटिकेशन सर्विस एक्सेस करने की कोशिश करता है तो इसे एरर कोड दिखेगा. 

ये भी पढ़ें - OMG! जापान में बच्चे पैदा करने की जगह कुत्ता-बिल्ली पाल रहे हैं लोग, बेहद अजीब है वजह

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
aadhaar update lock these aadhaar card details with these easy steps
Short Title
ब्लॉक कर दें आधार कार्ड की ये डिटेल्स, नहीं तो हो सकता है गलत इस्तेमाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
aadhaar update news
Caption

आधार की इन डिटेल्स को लॉक कर फ्रॉड से बचें

Date updated
Date published
Home Title

Aadhaar Card: ब्लॉक कर दें आधार कार्ड की ये डिटेल्स, नहीं तो हो सकता है गलत इस्तेमाल