डीएनए हिंदी: आधार कार्ड अब एक जरूरी डॉक्युमेंट बन चुका है. बिना आधार कार्ड के लोगों को हर जगह समस्या का सामना करना पड़ता है. बच्चों के स्कूल से लेकर ऑफिस, होटल या किसी भी तरह के वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है. जरा सोचिए कि आधार कार्ड इतना अहम कागज है लेकिन फिर भी इससे जुड़े फर्जीवाड़े सामने आते रहते हैं. लोग गलत कामों के लिए नकली आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. इसे लेकर तमाम जागरुकता अभियान चलाने के बावजूद भी कई बार लोग असली-नकली में फर्क नहीं कर पाते. इसी पर लोगों को सतर्क करते हुए आधार कार्ड से जुड़ी सर्विस देने वाली अथॉरिटी (UIDAI) ने कहा कि कोई भी 12 डिजिट का नंबर आधार कार्ड नहीं होता है. आधार कार्ड को चेक करना बहुत जरूरी है. 

किसी को भी नौकरी पर रखने या किराए पर घर देने से पहले उसका आधार वेरिफिकेशन जरूरी है. आधार कार्ड के असली या नकली होने का पता लगाने के लिए आधार कार्ड को वेरिफाई करना भी बेहद जरूरी है. आधार वेरिफाई करने के लिए आपको कहीं भी जाने की या कोई भी खर्चा करने की जरूरत नहीं है. आधार कार्ड को वेरिफाई करने के आसान तरीके को UIDAI ने ट्वीट के जरिए बताया है. इस तरीके से कोई भी बड़ी आसानी से आधार कार्ड को वेरिफाई कर सकता है. 

ये भी पढ़ें - Christmas Island Red Crab: सड़क पर उतर आई लाखों लाल केकड़ों की फौज, नजारा देख हर कोई रह गया दंग

इस तरह करें आधार कार्ड का वेरिफिकेशन

1. आधार कार्ड में Quick Response (QR) कोड होता है. इससे आधार कार्ड को वेरिफाई किया जा सकता है.
2. पहले मोबाइल ऐप mAadhaar डाउनलोड करें.
3. इस ऐप में आधार वेरिफिकेशन के दो ऑप्शन हैं.
4. पहले ऑप्शन 'आधार वेरिफाई' में आधार नंबर से वेरिफिकेशन कर सकते हैं और दूसरे ऑप्शन 'QR कोड स्कैनर' में आधार कार्ड के QR कोड को स्कैन करके आधार कार्ड वेरिफाई किया जा सकता है. 
5. Aadhaar QR scanner ऐप के जरिए भी QR कोड स्कैन करके आधार की सही जानकारी का पता लगाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें - हाथ के मांस को काट कर महिला ने बनवाया प्राइवेट पार्ट, जेंडर चेंज कराने के बाद की लड़की से शादी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
aadhaar card verification process verify aadhaar with mAadhaar app viral news
Short Title
नौकर या किराएदार रखना है तो वेरिफाई करवा लें आधार कार्ड, ये है आसान तरीका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
aadhaar card update
Caption

हर 12 डिजिट का नंबर आधार नंबर नहीं होता, आधार कार्ड को चैक है बेदद जरूरी

Date updated
Date published
Home Title

Aadhar Card Rules: नौकर या किराएदार रखना है तो वेरिफाई करवा लें आधार कार्ड, ये है आसान तरीका