सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम पर आज कल रील्स और वायरल होने के चक्कर में अक्सर ही लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हैं. कई बार देखा गया है कि यंगस्टर्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने के लिए चलती ट्रेन के गेट पर खड़े होकर स्टंट करते हैं, या फिर बीच रोड पर भी अलग-अलग तरह के स्टंट कर अपनी और दूसरों की लाइफ को खतरे में डालते हैं. वहीं, एक ऐसा ही एक वीडियो बेंगलुरु के कपल का भी वायरल हो रहा है, जहां एक लड़का, लड़की को गोद में बैठा कर बाइक चला रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने कपल के खिलाफ एक्शन लिया है. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का सड़क पर बाइक चला रहा है और इस दौरान लड़की उसकी गोद में बैठी हुई है. जिस दौरान कपल बाइक पर बैठकर इस तरह की हरकत कर रहा था, तभी किसी ने दोनों का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने कपल के खिलाफ एक्शन लिया. पुलिस ने बाइक के नंबर की जांच की और उस बाइक वाले लड़के को ढूंढ कर गिरफ्तार किया. बाइक चालक लड़के के खिलाफ येलाहंका पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें- शादी में दुल्हन ने जो मेहमानों के साथ किया, देखकर आपके भी चेहरे पर आ जाएगी हंसी, Post Viral 


कपल पर लिया पुलिस ने एक्शन

बाइक चालक शख्स की पहचान 21 साल के सिलंबरसन के रूप में हुई है, जो कि एक कैब ड्राइवर हैं और वह शामपुरा में एमवी लेआउट का रहने वाला है. पुलिस ने शख्स के खिलाफ धारा 279 आईपीसी और धारा 184, 189, 129, 177 के तहत मामला दर्ज किया है. इसके अलावा उस शख्स की बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है और आगे की जांच 107 सीआरपीसी के तरह शुरू की जाएगी.


यह भी पढ़ें- महिला ने फोन चलाने के लिए बैठाया कमाल का जुगाड़, वायरल Video देख उड़ जाएंगे होश


पुलिस ने शेयर किया वीडियो

वहीं, बेंगलुरु पुलिस ने भी कपल की इस हरकत के बाद और एक और वीडियो बनाया. दरअसल, पुलिस ने कपल का मोये मोये सॉन्ग के साथ गिरफ्तारी का वीडियो पोस्ट कर वॉर्निंग दी और कैप्शन में लिखा- अरे रोमांच चाहने वाले, सड़क स्टंट के लिए स्टेज नहीं है. प्लीज इसे सभी के लिए सुरक्षित रखें, आइये जिम्मेदारी से सफर करें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
A man rode the bike with the girl sitting in his lap Police Take Action Video Viral
Short Title
स्टंटबाज बाइकर के साथ हुआ Moye Moye,गर्लफ्रेंड को गोद में बैठा कर चला रहा था बाइ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
man rode the bike with the girl sitting in his lap
Caption

man rode the bike with the girl sitting in his lap

Date updated
Date published
Home Title

स्टंटबाज बाइकर के साथ हुआ Moye Moye, गर्लफ्रेंड को गोद में बैठा कर चला रहा था बाइक, पुलिस ने पकड़ा

Word Count
465
Author Type
Author