Viral Video: पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से आई एक नन्ही सी लड़की ने अपनी असाधारण प्रतिभा से दुनिया को चौंका दिया है. शुमायला गरीबी में पली-बढ़ी है और कभी स्कूल नहीं गई. अब 6 भाषाओं में दक्षता महारत हासिल कर ली है. उसने यह साबित कर दिया कि शिक्षा के बगैर भी किसी इंसान में अपार हुनर और ताकत हो सकती है.
छोटे से गांव की बड़ी सोच
शुमायला का जन्म और पालन-पोषण पाकिस्तान के लोअर दिर इलाके में हुआ है. यह बच्ची अपनी माता-पिता और 30 भाई-बहनों के साथ सड़क किनारे मूंगफली और सूरजमुखी के बीज बेचकर घर का खर्च चलाती है. हालांकि, कठिन परिस्थितियों में रहते हुए, उसने कभी हार नहीं मानी और घर पर अपने पिता से 6 अलग-अलग भाषाएं सीखी. उर्दू, अंग्रेजी, चित्राली, सरायकी, पंजाबी और पश्तो में पारंगत शुमायला अब पर्यटकों से आसानी से बातचीत करती है.
सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल शुमायला की कहानी तब दुनिया के सामने आई जब पाकिस्तानी डॉक्टर और ब्लॉगर जीशान ने उसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया. वीडियो में शुमायला को विभिन्न भाषाओं में धाराप्रवाह बात करते देखा गया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. लोग उसकी प्रतिभा से प्रभावित हुए, लेकिन वहीं कुछ ने यह भी कहा कि इतनी होशियार बच्ची को शिक्षा के उचित अवसर क्यों नहीं मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Viral: भैंसे की ताकत के आगे ढेर हुआ जंगल का राजा, शेर की हालत देख लोग हैरान, देखें Video
पिता का योगदान
शुमायला ने बताया कि उसके पिता, 14 भाषाओं के जानकार हैं. उन्होंने ही उसे घर पर ही इन भाषाओं की शिक्षा दी. शुमायला का कहना था, 'मेरे पिता का सपना था कि मैं एक दिन बहुत बड़ा इंसान बनूं और यही सपना उन्होंने मुझे सिखाया. शुमायला की कहानी इस बात का प्रतीक है कि कठिनाइयां और सीमित साधन भी किसी इंसान के सपनों को तोड़ नहीं सकते.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बिना स्कूल गए 6 भाषाओं में पारंगत है पाकिस्तान की यह लड़की, इंटरनेट पर शुमायला की Video देखकर लोग रह गए हैरान