Viral Video News: सोशल मीडिया पर बच्चों के वीडियो अक्सर वायरल होते ही रहते हैं. इनमें से कुछ प्यारे होते हैं तो कुछ बच्चे अपने टैलेंट का प्रदर्शन करते हैं. फिलहाल, एक छोटी सी बच्ची का मॉडलिंग वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. आमतौर पर आप बच्चों को रैंप वॉक करते हुए देखते हैं, लेकिन क्या आपने कभी 3 साल की बच्ची को ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज में रैंप वॉक करते देखा है?
बच्ची की स्टाइल ने जीता दिल
इस नन्ही मॉडल के एक्सप्रेशन और एटिट्यूड इतने बेहतरीन हैं कि बड़े-बड़े सुपरमॉडल भी शर्मा जाएं. बच्ची के चलने का तरीका और कपड़ों को कैरी करने का तरीका भी शानदार है. उसने शॉर्ट लेंथ जंप सूट के साथ घुटने तक की बूट्स और मैचिंग जैकेट पहना हुआ है. साथ ही प्रोफेशनल मेकअप और हेयरस्टाइल भी किया है.
ये भी पढ़ें- उबर ड्राइवर की सर्विस के लिए सवारी ने लिखा 'Good kisser', अब तारीफ हो रही वायरल
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स इस पर हैरान हैं कि इतनी छोटी बच्ची को इस तरह की ट्रेनिंग और मॉडलिंग की दुनिया में क्यों शामिल किया जा रहा है. एक यूजर ने तो यह तक कह दिया कि "फूल सी बच्ची को फ्लावर ही रहने दो, फायर मत बनाओ. कई यूजर्स का मानना है कि बच्चों के साथ इस तरह की गतिविधियों को बंद किया जाना चाहिए और उनका बचपन बनाए रखा जाना चाहिए. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर dailymail हैंडल पर शेयर किया गया था. कुछ ही घंटों में ये वीडियो वायरल हो गया. कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ग्लैमरस अंदाज में 3 साल की बच्ची ने किया कैट वॉक, कॉन्फिडेंस देख दंग रह गए लोग!