सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कभी किसी का डांस तो कभी खतरनाक स्टंट देखने को मिलता है. कुछ वीडियो तो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर लोगों को बेहद हुस्सा आता है, वहीं कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं जिसे देख लोग हैरान हो जात हैं. हाल ही में एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चचा अपनी बची-कुची जिंदगी रंगीन बनाते नजर आ रहे हैं. 

वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर करीब 70 साल की उम्र का एक बुजुर्ग दूल्हे की पोशाक में वरमाला पहने खड़ा है. वहीं, बगल में एक कम उम्र की लड़की जो उनकी बेटी से भी छोटी उम्र की लग रही है, वह दुल्हन के जोड़े में खड़ी होकर फोटो खिंचवा रही है. चचा के चेहरे पर शादी की खुशी साफ देखी जा सकती है. बुजुर्ग उस लड़की से शादी कर बेहद ही खुश है. शादी में आए मेहमानों को उस बुजुर्ग को बधाई देते हुए भी देखा जा सकता है. हैरामी की बात तो यह थी कि इस शादी को लेकर जितना खुश वह बुजुर्ग है, दुल्हन भी उतनी ही खुश नजर आ रही है. वह भी मुस्कुराते हुए फोटो के लिए पोज देते दिख रही है. 

ये भी पढ़ें-मीटिंग के बाद मैनेजर ने किया ऐसा काम, जोर-जोर से हंसने लगा कर्मचारी, पढ़ें मजेदार Viral Post

इस बेमेल जोड़ी की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद लोग इस कपल का मजाक उड़ा रहे हैं. कई लोग वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी ने कहा, इधर लोगों का शादी से मन उठा जा रहा, उधर चचा अपनी लाइफ सेट करते दिख रहे हैं. तो कोई ये बोल रहा कि लगता है लास्ट अटेम्प्ट में चचा की सरकारी नौकरी लग गई. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @zindagi.gulzar.h नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने लाइक किया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
70 years old man gets married to 30 years old girl people get shocked by seeing this viral video on Instagram trending video
Short Title
'सैलरी से ज्यादा तो चचा की पेंशन है', बुढ़ापे में भी जिंदगी रंगीन, चांद सी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

'सैलरी से ज्यादा तो चचा की पेंशन है', बुढ़ापे में भी जिंदगी रंगीन, चांद सी दुल्हन देख खिला चेहरा, देखें Viral Video 

Word Count
374
Author Type
Author
SNIPS Summary
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चचा अपनी नई बीवी के साथ बड़े खुश नजर आ रहे हैं.