डीएनए हिंदी: कहते हैं कि शतरंज दिमाग का खेल है लेकिन इस बच्चे के साथ जो हुआ वह वाकई बुरे समय का अच्छा उदाहरण है. बच्चा बेचारा चेस टूर्नामेंट में भाग लेने के पहुंचा था. यहां चेस रोबोट की वजह से सात साल के बच्चे की उंगली टूट गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.

आप वीडियो में देखेंगे कि सभी चुपचाप खेल देख रहे थे. रोबोट अपना काम कर रहा था. इतने में बच्चा हाथ आगे बढ़ाता है और रोबोट प्यादे की जगह बच्चे की उंगली को पकड़ लेता है. पहले तो किसी को समझ नहीं आता कि आखिर हुआ क्या लेकिन जैसे ही बच्चे की तकलीफ दिखती सभी हड़बड़ा जाते हैं.

यह भी पढ़ें: पिता ने बोझ समझकर नाना के घर छोड़ा, होनहार बच्ची दसवीं में निकली टॉपर

एक के बाद चार-पांच लोग बच्चे की मदद के लिए आगे बढ़ते हैं और किसी तरह बच्चे को उस रोबोट की पकड़ से आजाद करवाते हैं. इस चक्कर में बच्चे की उंगली भी टूट गई. हुआ दरअसल यूं कि बच्चा अपनी चाल खुद चलना चाहता था और रोबोट भी मूव के वक्त गोटी को एक जगह से दूसरी जगह रखने में मदद कर रहा था. अब इससे पहले कि रोबोट गोटी तक पहुंचता बच्चा गोटी पकड़ता है और इसी चक्कर में उसकी उंगली रोबोट की पकड़ में आ जाती है.

यह भी पढ़ें: बेटी के दसवीं में आए 100% नंबर, मां हो गई परेशान !

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
7 year old boy injured while playing chess
Short Title
शतरंज खेलते वक्त टूटी 7 साल के बच्चे की उंगली, हैरान कर देगा ये हादसा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chess
Date updated
Date published
Home Title

शतरंज खेलते वक्त टूटी 7 साल के बच्चे की उंगली, हैरान कर देगा ये हादसा