डीएनए हिंदी: हाल में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन से बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया के परिवार से मिले. मुलाकात तो सामान्य थी लेकिन फिरोजिया की 5 साल की बेटी और पीएम की बातचीत काफी मजेदार रही जो कि अब चर्चा में छाई हुई है. मुलाकात के पीएम ने 5 साल की अहाना से पूछा कि क्या वो उन्हें जानती है ? इस पर बच्ची ने जवाब दिया, हां, आप मोदी जी हैं और टीवी पर रोज आते हैं.
इस पर पीएम ने पूछा क्या तुम जानती हो मैं क्या करता हूं ? बच्ची ने तुरंत जवाब दिया, आप लोकसभा में काम करते हैं. बच्ची और पीएम की बातें सुनकर सभी हंसते नजर आए. पीएम भी बच्ची से बात कर बहुत इंप्रेस हुए और इनाम में उसे एक चॉकलेट दी. अनिल फिरोजिया ने इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि उनकी दोनों बेटियां प्रियांशी और अहाना पीएम से मुलाकात कर बेहद खुश हुईं.
यह भी पढ़ें: जंग के बीच पत्नी संग फोटोशूट पर घिरे जेलेंस्की, वायरल तस्वीरों पर जमकर हुए ट्रोल
अनिल ने ट्विटर पर लिखा, आज का दिन अविस्मरणीय है. विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से आज सपरिवार मिलने का सौभाग्य मिला, उनका आशीर्वाद और जनता की नि:स्वार्थ सेवा का मंत्र प्राप्त हुआ.
आज का दिन अविस्मरणीय है।
— Anil Firojiya (@bjpanilfirojiya) July 27, 2022
विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, परम आदरणीय श्री @narendramodi जी से आज सपरिवार मिलने का सौभाग्य मिला, उनका आशीर्वाद और जनता की नि:स्वार्थ सेवा का मंत्र प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/FYHY2SqgSp
यह भी पढ़ें: Monkey Video: बच्चे के गले में अटका खाना, रुकने लगी थी सांसें, मां ने यूं बचाई जान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

PM Narendra Modi ने पूछा 'मुझे पहचानती हो', बच्ची का जवाब सुनकर छूट गई सबकी हंसी