डीएनए हिंदी: जंगल सफारी (Jungle Safari) की जर्नी काफी मदेजार होती हैं क्योंकि इस सफर में प्राकृति की सुदंरता और जंगली जानवरों (Wild Animals) को करीब से देखने का मौका मिलता है. खास तौर पर बच्चे जंगली जानवरों को देख कर काफी मोहित हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें एक छोटी बच्ची को शुतुरमुर्ग (Ostrich) को गले लगाते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर बच्ची की तारीफ कर रहे हैं और उसकी एक्टिविटी को क्यूट बता रहे हैं. 

वीडियो में नजर आ रहा है कि जब वह बच्ची शुतुरमुर्ग को अपनी कार से दानें खिला रही थी, तभी बच्ची ने उसे गले लगाने की कोशिश की. हालांकि, शुतुरमुर्ग को खाने में अधिक दिलचस्पी थी, न कि बच्ची के गले लगाने में. वीडियो टेनेसी के अलामो में टेनेसी सफारी पार्क का है, जहां तीन साल की क्यूट बच्ची शुतुरमुर्ग को कार में खींचने की कोशिश करती है. बच्ची कस कर शुतुरमुर्ग को पकड़ती है.

ये भी पढ़ें - Love & Relationship: अपने पार्टनर के लिए बहुत वफादार होते हैं दीमक, मरने के बाद भी किसी दूसरे से नहीं बनाते संबंध 

यहां देखें वीडियो

वीडियो को नाउ दिस न्यूज के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है, जिस पर यूजर्स काफी इंटरैक्ट कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को एक लाख 50 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

ये भी पढ़ें - रिश्तों में आ रही है खटास तो देखें ये वीडियो, फिर जवां हो जाएगा प्यार

सफारी पार्क की वेबसाइट के अनुसार यहां रहने वाले शुतुरमुर्ग और इमू आक्रामक नहीं हैं. पार्क के कर्मचारी कहते हैं, "पक्षी केवल सफेद कप में चारा ढूंढते हैं, लेकिन चेतावनी ये भी है कि मुंह वाला कोई भी जानवर आपको काट सकता है!"

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
3-year-old girl was hugging ostrich watching the video you will also say - how cute
Short Title
3 साल की बच्ची शुतुरमुर्ग को लगा रही थी गले
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 3-year-old girl hugs an ostrich : 3 साल की बच्ची ने शुतुरमुर्ग को गले लगाया
Caption

 3-year-old girl hugs an ostrich : 3 साल की बच्ची ने शुतुरमुर्ग को गले लगाया

Date updated
Date published
Home Title

3 साल की बच्ची शुतुरमुर्ग को लगा रही थी गले, वीडियो देख आप भी कहेंगे - कितनी क्यूट है!