डीएनए हिंदी: जमशेदपुर में रविवार 11 बजे टाटा स्टील के करीब 27 साल पुराने प्लांट के बैटरी नंबर 5 के 110 मीटर ऊंची चिमनी को जमींदोज कर दिया गया. इस चिमनी को महज 5 सेकंड में गिरा दिया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. टाटा स्टील की ओर से इसकी अधिकारिक पुष्टी की गई और एक वीडियो भी रिलीज किया गया. 15 सेकेंड के वीडियो में नजर आ रहा है कि दो चिमनियों में से एक पांच सेकेंड में धरती पर जा गिरा.
बता दें कुछ महीने पहले नोएडा में ट्विन टावर जमींदोज हुआ था, जिसकी खूब चर्चा थी. नोएडा में ट्विन टावर गिराने वाली कंपनी दक्षिण अफ्रीका की एडिफिस इंजीनियरिंग इंडिया सपोर्टेड बाय जे डिमोलिशन कंपनी ने मिलकर टाटा स्टील के चिमनी को गिराने का काम किया है.
ये भी पढ़ें - RSS की एनर्जी को संभालने का राहुल गांधी ने बताया तरीका, BJP ने ली चुटकी
यहां देखें वीडियो
जमशेदपुर में टाटा स्टील कंपनी ने 27 साल पुरानी चिमनी को महज 5 सेकेंड में किया सुरक्षित जमींदोज #Jamshedpur #TataSteel pic.twitter.com/SkDsDNxRrL
— DNA Hindi (@DnaHindi) November 27, 2022
ये भी पढ़ें - OMG! इस मछली को चबाने में टूट सकते हैं आपके दांत, कीमत लाखों में
गिरा था नोएडा का ट्विन टावर
करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नोएडा के सेक्टर-93ए में स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर (Noida Twin Tower) अब इतिहास का हिस्सा हो चुका हैं. एक दशक से चली आ रही कानूनी लड़ाई आखिरकार खत्म हो गई. सुप्रीम कोर्ट द्वारा इमारत के मानदंडों का उल्लंघन करने और उन्हें गिराने का आदेश देने के लगभग एक साल बाद 100 मीटर ऊंचे ढांचे को गिरा दिया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
27 साल पुरानी चिमनी हुई जमींदोज, नोएडा ट्विन टावर गिराने वाली कंपनी ने 5 सेकेंड में किया धराशायी