डीएनए हिंदी: बिहार में 23 मार्च को बिहार बंदी का ऐलान किया गया है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल रहा है. इसमें कई तरह के दावे किए जा रहे हैं लेकिन इसकी वजह से अनजान लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्याा सच में 23 मार्च को बिहार का कामकाज ठप हो जाएगा. यह बिहार बंद का ट्रेंड यूट्यूबर मनीष कश्यप से जुड़ा हुआ है. फेक न्यूज फैलाने और सामाजिक तनाव भड़काने के आरोप में मनीष कश्यप को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मनीष की गिरफ्तारी पर उनके समर्थकों ने बवाल मचा दिया है और उनके समर्थक सरकार की आलोचना कर रहे हैं.
गौरतलब है कि तमिलनाडु मामले में गिरफ्तार मनीष कश्यप के समर्थन में 23 मार्च तो बिहार बंद किया जाएगा. RJP राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने मनीष कश्यप के समर्थन में बिहार बंद का ऐलान किया है. शाम चार बचे तक 44 हजार से ज्यादा लोगों ने इसको लेकर ट्वीट किया है और इसके जरिए लोग मनीष कश्यप के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं.
23 मार्च को पूरा बिहार बंद रहेगा।
— Ashutosh Kumar (@AshutoshBiharKa) March 20, 2023
हम स्वयं सुबह 10:00 बजे पटना के कारगिल चौक पर मौजूद रहेंगे।
क्रांति यदि खून मांगती है तो हम अपने शरीर का कतरा-कतरा झोंकने को तैयार हैं।
मनीष कश्यप और शुभम शुक्ला को ब्राह्मण होने की सजा मिल रही है
— Vivek Pandey (@VivekKumar_IND) March 19, 2023
इन आसुओं का हिसाब बिहार की ईमानदार जनता करेगी🙏
अनीति का अंत एक दिन अवस्य होता हैं
ऊपर वाले कि लाठी में आवाज नही होती
ऊपर वाले के घर देर हैं अंधेर नही
कानपुर के इस बाबा को चैलेंज कर रहे थे डॉक्टर साहब, वायरल वीडियो देख लोग बोले 'आत्मा निकाल दी'
आरजेपी अध्यक्ष ने आशुतोष कुमार ने कहा कि प्रशासन जानबूझकर मनीष कश्यप को फर्जी वीडिया केस में फंसाया है हम इस घटना का विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द मनीष कश्यप केस की जांच होने के उपरांत उन्हें छोड़ दिया जाए. मनीष की रिहाई को लेकर ही सोशल मीडिया में बवाल मचा हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड करने लगा बिहार बंद, यहां जानें पूरा मामला