डीएनए हिंदी: साधारण तौर मां और बच्चे की उम्र के बीच एक बड़ा अंतर होता है लेकिन एक महिला ने अपने खुलासे से सभी को हैरान कर दिया है. इस मामले में एक 21 साल की महिला ने बताया है कि उसकी 15 साल की बेटी है मतलब महिला और उसकी बेटी  के बीच उम्र का अंतर मात्र 6 वर्ष का ही है. इस महिला का नाम हंटर नेल्सन है. महिला का दावा है कि वह एक वह फुल टाइम पेरेंट हैं. अमेरिका के केंटकी की रहने वाली नेल्सन ने टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसे अभी तक 8.2 मिलियन लोगों ने देख लिया है. 

महिला ने बतयाा है कि इसमें वह कहती हैं कि सड़क पर गाड़ी चलाते हुए मुझे अहसास हो रहा है कि मैं 21 साल की हूं और मेरी बेटी 15 साल की है. उन्होंने कहा, "मेरी बेटी के स्कूल के स्टाफ मेंबर और बाकी बच्चों के पेरेंट मुझे गंभीरता से नहीं लेते हैं. मुझे ये तभी महसूस हो गया, जब मैं इसके स्कूल गई वहां लोगों ने मुझसे पूछा कि मैं कौन सी क्लास म पढ़ती हूं. मैं इसे कैसे गाड़ी चलाना सिखाऊं, जब मैं ही मुश्किल से चला पाती हूं." 

कंपनी ने नौकरी से निकाला, 3 दिन में मिल गया 50 प्रतिशत का जबरदस्त अप्रेजल 

नेल्सन ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मुझे ज्यादा सोचना पसंद है. ' मां बेटी की उम्र में महज 6 साल का अंतर सुनकर लोग हैरत में पड़ गए. जिसके चलते नेल्सन के वीडियो पर लोगों ने खूब कमेंट किए. इस महिला को लेकर एक शख्स ने कहा, 'जब तुम्हें बच्चा हुआ, तब तुम 6 साल की थी.' ऐसे में महिला ने बताया है कि जब वह 6 साल की थी तब मेरा बच्चा नहीं था. मैंने कुछ महीने पहले हाल में ही अपनी बहन की गार्जियनशिप के लिए याचिका दायर की थी. मुझे लगा कि अपनी बहन को सुरक्षित और खुश रखने और उसकी सभी जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने का सबसे अच्छा तरीका उसका साथ रहना है."

सिर्फ 400 रुपए खर्च कर करोड़पति बन गई ये महिला, जानें कैसे मिली इतनी बड़ी सफलता

नेल्सन ने बताया कि उनके पिता की 2015 में मौत हो गई थी और इसके बाद उनकी सौतेली बहन ग्रेसी ने अपनी मां को खो दिया. जब नेल्सन को पता चला कि उनकी बहन को फॉस्टर होम भेजे जाने का खतरा है, तो उन्होंने कोर्ट में उसकी गार्जियनशिप के लिए याचिका दायर की. उनका कहना है कि यह 100 फीसदी लीगल है, हालांकि इस दौरान उन्होंने बताया है कि लोगों ने मुश्किलें पैदा की हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
21 year old mother 15 year old daughter women tells how this is possible bizarre news viral
Short Title
महिला ने किया बड़ा खुलासा, जानिए कै
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
21 year old mother 15 year old daughter women tells how this is possible bizarre news viral
Date updated
Date published
Home Title

21 साल मां और 15 साल की बेटी, महिला ने किया दिलचस्प रिश्ते का खुलासा