डीएनए हिंदी: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 रुपए के नोट वापस लेने का फैसला लिया है. इस घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वहीं, कई बार 2000 रुपए के नोट देने के चक्कर में दुकानदार और ग्राहकों के बीच लड़ाई के किस्से भी वायरल हो रहे. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सएप चैट वायरल हो रही. जिसे पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट के मुताबिक एक महिला दुकान पर सामान लेने गई थी. दुकान पर सामान लेने के बाद जब उसने 2000 का नोट दिया तो दुकानदार ने मना कर दिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी. जिसके बाद महिला ने आरबीआई द्वारा जारी नोटिस दिखाया. जिसमें बताया गया है कि 2000 के नोट चलन से बाहर हुए हैं लेकिन उन्हें बैंक में बदला जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Karnataka: विभागों का बंटवारा, CM के पास वित्त, शिवकुमार को सिंचाई, जानें किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग
दुकानदार की वजह सुन नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
जब महिला 2000की नोट पर बहस करने लगी तो दुकानदार ने वजह बताई. दुकानदार ने कहा कि आपकी बात बिल्कुल ठीक है लेकिन आपका नोट फटा हुआ है. इस कारण मैं आपका नोट नहीं ले सकता. ऐसे में महिला यूपीआई पेमेंट करके वापस चली आई. व्हाट्सएप चैट का यह स्क्रीनशॉट वायरल हुआ तो लोग मजेदार कमेंट करने लगे.
ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया समेत 4 लोगों को कोर्ट ने जारी किया समन, CBI की चार्जशीट पर लिया संज्ञान
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किए कमेंट्स
ट्विटर पर इस स्क्रीन शॉट को @deefordaddy नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस व्हाट्सएप चैट के साथ लिखा गया कि देवियों और सज्जनों, मेरी सहेली से मिलें. कुछ लोगों ने लिखा कि आपकी सहेली बहुत क्यूट है तो वहीं कुछ लोगों ने केवल हंसने वाली इमोजी बनाई. बता दें कि इस वायरल स्क्रीनशॉट को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
2000 की नोट देने लगी महिला तो दुकानदार ने किया मना, वजह जान नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी