डीएनए हिंदी: जम्मू जिले के गांव कोठे सैनिया में रात्रि जागरण के दौरान पार्वती बन नाच रहे युवा कलाकार की हार्ट अटैक से मौत हो गई. नाचते-नाचते वह अचानक जमीन पर गिरा और फिर उठा नहीं. उसने वहीं दम तोड़ दिया और वीडियो बनाने वाले यह समझ ही नहीं पाए कि वह अब इस दुनिया में नहीं है. कार्यक्रम में बैठे लोग इसे उसके रोल का हिस्सा समझ ताली बजाते रहे. कुछ देर बाद साथी कलाकारों व आयोजकों ने उसे संभाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
जागरण को और भक्तिमय बनाने के मकसद से वहां पर आए कलाकार देवी देवता बनकर प्रस्तुती दे रहे थे. इसी दौरान मंच पर शिव-पार्वती का भी एक किरदार निभाया जाना था. इसमें मां पार्वती का किरदार 20 वर्षीय योगेश गुप्ता पुत्र कुलदीप गुप्ता ने निभाया था. नृत्य के दौरान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिव स्तुति पर शिवजी को प्रसन्न करने का प्रयास कर रहे थे. इसी नृत्य के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वह बेहोश होकर मंच पर गिर पड़े लेकिन वहां मौजूद दर्शक इसे प्रस्तुति का हिस्सा मानकर खूब तालियां बजा रहे थे.
यह भी पढ़ें: Video: पीठ खुजाने के चक्कर में हाथी ने तोड़ डाली गाड़ी, वीडियो वायरल
शिव का किरदार निभा रहे व्यक्ति ने जब देखा कि पार्वती के बेहोश होने का सीन पूरी स्क्रिप्ट में कहीं नहीं है तो वह शिव की वेशभूषा में ही मंच पर पहुंचे और मां पार्वती का किरदार निभा रहे योगेश गुप्ता को उठाने की कोशिश की. लोग तब भी नहीं समझे तब शिव जी का किरदार निभा रहे युवक ने खुद ही डीजे को बंद करने की अपील आयोजकों से की. उन्होंने आयोजकों को बताया कि यह कोई एक्टिंग नहीं है. इन्हें हार्ट अटैक आया है तब कहीं जाकर उन्हें समझ में आया लेकिन तब तक योगेश गुप्ता दम तोड़ चुका था. यह देखकर हर कोई हैरान था कि आखिर इतना स्वास्थ कलाकार जो अभी हंसते गाते नाचते हुए एक आनंददायक प्रस्तुति दे रहा था वह इस दुनिया से जा चुका है और वहां मौजूद सैकड़ों लोगों को इसकी भनक तक नहीं थी.
यह भी पढ़ें: OMG! महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, दोनों के बाप अलग
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

स्टेज पर नाचते-नाचते 20 साल के लड़के की मौत, लोग तालियां पीटते रहे सोचा नाटक का सीन है