डीएनए हिंदी: आज हम आपको जुड़वा बच्चों से जुड़ी एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे. 19 साल की एक युवती ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया और दोनों के पिता अलग निकले. यह केस सुनकर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए लेकिन साइंस के सबूत के आगे कौन बोल सकता है. इस बात का खुलासा डीएनए टेस्ट से हुआ कि पैदा हुए जो बच्चों में दोनों के पिता अलग-अलग शख्स थे. युवती का कहना है कि उसने एक ही दिन दो अलग-अलग लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. उसे क्या मालूम था कि नौ महीने बाद इस तरह का रिजल्ट आएगा. अब जब उसने उस दूसरे आदमी के साथ बच्चों का डीएनए टेस्ट कराया तो एक बच्चे का डीएनए उस आदमी से मिला. मतलब यह है कि एक युवती ने एक ही समय पर दो अलग-अलग मर्दों के बच्चों को जन्म दिया.
डॉक्टर्स ने इसे Heteroparental Superfecundation नाम दिया है. डॉक्टर्स के अनुसार यह घटना बहुत ही कम होती है और करीब 10 लाख में से एक बार ऐसा देखने को मिलता है. अभी तक दुनिया में सिर्फ 20 Heteroparental Superfecundation के मामले देखने को मिले हैं. ऐसा मामला तब देखने को मिलता है जब एक ही महिला के दो एग्स अलग अलग पुरुषों से fertilized हो जाते हैं. ब्राजील की इस महिला ने बताया कि उनके 16 महीने के दोनों बच्चों की देखभाल एक ही पिता कर रहे हैं और बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट पर भी एक ही पिता का नाम लिखा है और बच्चे अलग-अलग पिता के होने के बाद भी आपस में काफी मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: Oh God! सास ने बंद किया टीवी, गुस्से में बहू ने काट खाई उसकी तीन उंगलियां
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
OMG! महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, दोनों के बाप अलग