दिल्ली मेट्रो फिर एक बार सुर्ख़ियों में है. इस बार न तो कोई मार पिटाई और गाली गलौज हुई. न ही किसी ने रील बनाकर नियमों को ताख पर रखा. सवाल होगा कि फिर ऐसा क्या हुआ जिसके चलते दिल्ली मेट्रो चर्चा में आ गई? जवाब है छेड़खानी. दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले एक 16 साल के लड़के ने सोशल मीडिया पर दिल को दहला कर रख देने वाला एक दावा किया है. लड़के के अनुसार ट्रेन में उसके साथ गंदी हरकत हुई जोकि एक अन्य यात्री ने की.
16 साल के @bhavyeah88 ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X पर दावा किया गया है कि वो अकेले यात्रा कर रहा था और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो में चढ़ा था. जिसके बाद एक अन्य यात्री ने उसके साथ 'गंदा' व्यवहार किया.
लड़के के अनुसार वो इस मामले के बाद से बहुत डरा है. वहीं उसने ये भी बताया कि मेरी ओरिजिनल पोस्ट Reddit पर है और लोगों ने मुझे यहां पोस्ट करने और दिल्ली पुलिस को टैग करने के लिए कहा, इसलिए मैं ये कर रहा हूं.'
I just got assaulted in delhi metro right now at Rajiv chowk metro station. I am a 16 year old boy and I was travelling alone in the metro.
— Bhavya (@bhavyeah88) May 3, 2024
My orginal post was on reddit and people told me to post here and tag delhi police so I'm doing this.@DelhiPolice @DCP_DelhiMetro
भव्य ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किये हैं और लोगों को अपने साथ हुई घटना के बारे में विस्तार से बताया है. लड़के के अनुसार ट्रेन में ये सब उसके साथ तीन बार हुआ. तीसरी बार भी वो शख्स नहीं रुका, तो उसने (पीड़ित लड़के) उसके बाल पकड़े और तस्वीर क्लिक कर ली.
This is his picture. Please take action pic.twitter.com/njmxldllwL
— Dealwithit (@HemanthXHemant1) May 3, 2024
पीड़ित लड़के के मुताबिक, 'मैं डरा हुआ था और कांप रहा था, लेकिन फिर भी मैंने ऐसा किया. इसके बाद मैंने वहां कुछ देर इंतजार किया और उसने बहस करने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं हुआ.'
HE THEN did it again the 3rd fucking time. He touched me harder and this time I had enough and I grabbed his hair and clicked a picture of him. I was scared and shaking but I did it anyways. After that I waited a while there and he tried to argue but nothing happened
— Bhavya (@bhavyeah88) May 3, 2024
दिल्ली मेट्रो में लड़के के साथ हुई ये बदसलूकी सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस मामले में दिल्ली मेट्रो ने भी ट्वीट किया है. वहीं दिल्ली पुलिस ने रिप्लाई कर अधिक जानकारी देने को कहा.
Hi. Any inconvenience is regretted. All necessary cooperation shall be extended from Delhi Metro to ensure that necessary action is taken in this regard.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) May 5, 2024
मेट्रो में एक लड़के के साथ हुई इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. मामले के मद्देनजर रिएक्शंस की बाढ़ आ रही है और कहा तो यहां तक जा रहा है कि जब मेट्रो में लड़के ही सुरक्षित नहीं तो फिर लड़कियां क्या ही करें.
- Log in to post comments
Delhi Metro में मनचले का शिकार हुआ 16 साल का लड़का, ऐसे उड़ेला अपना दर्द, पोस्ट Viral